Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NTPC का चालू वित्त वर्ष में 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन लक्ष्य, 30,000 करोड़ रुपए करेगी निवेश

NTPC का चालू वित्त वर्ष में 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन लक्ष्य, 30,000 करोड़ रुपए करेगी निवेश

NTPC ने चालू वित्त वर्ष में 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने भारत सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 19, 2016 15:27 IST
NTPC का चालू वित्त वर्ष में 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन लक्ष्य, 30,000 करोड़ रुपए करेगी निवेश- India TV Paisa
NTPC का चालू वित्त वर्ष में 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन लक्ष्य, 30,000 करोड़ रुपए करेगी निवेश

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NTPC ने चालू वित्त वर्ष में 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने भारत सरकार के साथ वर्ष 2016-17 के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

एमओयू के तहत एनटीपीसी उत्कृष्ट श्रेणी के तहत साल के दौरान 248 अरब यूनिट बिजली उत्पादन हासिल करने का प्रयास करेगी। बयान में कहा गया है कि उत्कृष्ट श्रेणी में एनटीपीसी का 30,000 करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य है। इसके अलावा लोक उपक्रम विभाग के एमओयू दिशानिर्देशों के तहत इसमें परिचालन दक्षता, परियोजना निगरानी तथा वित्तीय प्रदर्शन भी आएगा।

NTPC के विनिवेश में करीब 50 फीसदी कर्मचारियों ने लिया हिस्‍सा, सरकार को मिले 203 करोड़ रुपए

एमओयू पर बिजली सचिव प्रदीप कुमार पुजारी तथा एनटीपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने दस्तखत किए। एनटीपीसी 18 कोयला आधारित, सात गैस आधारित, एक पनबिजली, नौ अक्षय ऊर्जा तथा नौ संयुक्त उद्यमों-अनुषंगियों के जरिये देश की बिजली की जरूरत को पूरा कर रही है। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता फिलहाल 47,178 मेगावाट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement