Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एनटीपीसी का पीएम-केयर्स फंड में 257 करोड़ रुपये का योगदान

एनटीपीसी का पीएम-केयर्स फंड में 257 करोड़ रुपये का योगदान

कर्मचारियों ने एक दिन वेतन के रूप में 7.50 करोड़ रुपये फंड में दिये

Written by: India TV News Desk
Updated : April 02, 2020 17:42 IST
NTPC

NTPC

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों में सरकार की मदद के लिये पीएम- केयर्स फंड यानि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में कुल 257 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी ने जहां पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपये का योगदान दिया है वहीं उसके कर्मचारियों ने एक दिन वेतन के रूप में 7.50 करोड़ रुपये दिये हैं।

इसके अलावा कंपनी ने 31 मार्च को विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य शिविर लगाए जिसमें 11 करोड़ रुपये खर्च किये गये। कंपनी ने 25-25 लाख रुपये कवास (गुजरात), सोलापुर (महाराष्ट्र), अंता (राजस्थान) मौदा (महाराष्ट्र) और झानौर (गुजरात) के जिला प्रशासनों को दिया है। एनटीपीसी के अनुसार सुंदरगढ़ (ओड़िशा) मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में 200 बिस्तरों वाली एक इकाई जिला प्रशासन को 30 मार्च को सौंपी गयी। साथ ही कंपनी ने अपने 45 अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में कोरोना वायरस मरीजों के लिये 140 बिस्तरों के साथ अलग इकाइयां स्थापित की है।

इसके अलावा एनटीपीसी अपने विभिन्न संयंत्रों के आसपास स्वास्थ्य सुविधाएं और खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ठेका कर्मचारियों को सैनिटाइजर, साबुन और अन्य जरूरी सामान वितरित कर रही है। एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 62,110 मेगावाट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement