नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अगले हफ्ते ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराएगा। इसे अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम, जिस पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है, में मौजूदा शेयरधारक ओएफएस के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
- खबरों पर लगाम लगाते हुए एनएसई ने इस साल जून में घोषणा की थी कि उसने शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बनाई है।
- एनएसई ने कहा था कि आईपीओ के पेपर्स जनवरी 2017 तक फाइल किए जाएंगे।
- एनएसई के एक अधिकारी ने कहा कि एक्सचेंज आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) अगले हफ्ते जमा कर सकता है।
- एनएसई के आईपीओ का बहुत बेशर्बी से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इसे हालिया समय का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।
- दूसरी ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा है।
- आईपीओ की तैयारी में जुटे एनएसई से अचानक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चित्रा रामकृष्ण ने इस महीने के शुरुआत में इस्तीफा दे दिया।
- एनएसई ने अपने आईपीओ प्रबंधन के लिए सिटीग्रुप, मोर्गन स्टैनले, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्यूरिटी और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी को मर्चेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है।
- 4 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में एनएसई ने यह निर्णय लिया था कि आईपीओ को ऑफर फॉर सेल के रूप में पेश किया जाएगा।