नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा है कि उसने बाजार नियामक Sebi द्वारा भेजी 331 मुखौटा कंपनियों की सूची में अपने प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करीब 48 कंपनियों के बारे में सूचनाएं एकत्रित करनी शुरू कर दी है। NSE इन 48 कंपनियों के बारे में सूचना प्राप्त करने के बाद रिपोर्ट Sebi को देगी। इन 48 कंपनियों में से 10 Sebi के निर्देश आने से पहले ही निलंबित थी।
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 1000 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी में लगातार गिरावट हावी
7 अगस्त को बाजार नियामक Sebi ने शेयर बाजारों को 331 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इन कंपनियों के बारे में जानकारी कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने दी थी। शेयर बाजारों से कहा गया है कि वे इन कंपनियों के शेयरों को तत्काल प्रभाव से श्रेणीबद्ध निगरानी व्यवस्था के छठे चरण में रखे।
NSE ने एक बयान में कहा है कि,
इन 331 कंपनियों से केवल 48 NSE में सूचीबद्ध हैं। इनमें से 48 कंपनियों में से Sebi के निर्देश आने से पहले ही 10 कंपनियां निलंबित हैं।
यह भी पढ़ें :जीरो बैलेंस एकाउंट पर कोटक महिंद्रा बैंक देगा डेबिट कार्ड, सिर्फ 99 रुपए देना होगा शुल्क
नियामक ने एक्सचेंज से इन 48 कंपनियों से दस्तावेज लेकर उनका सत्यापन करने तथा बुनियाद की जांच करने को कहा है।