नई दिल्ली। प्रमुख स्टॉक एकसचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आज आईडीएफसी (IDFC) के प्रमुख विक्रम लिमये को अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) चुन लिया है। लिमये की यह नियुक्ति चित्रा रामकृष्णा द्वारा अचानक पद छोड़ने के दो माह बाद हुई है।
सूत्रों ने बताया कि एनएसई बोर्ड ने शीर्ष पद के लिए लिमये के नाम को अपनी मंजूरी दे दी है लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी।
अशोक चावला की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने चार सदस्यीय सर्च पैनल द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में से लिमये का नाम सुझाने के बाद अपना फैसला सुनाया।
- इस नियुक्ति के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी लेने की जरूरत होगी।
- लिमये को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई की प्रबंध समिति के लिए नियुक्त चार सदस्यीय पैनल में भी शामिल किया गया है।
- लिमये वर्तमान में आईडीएफसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं।
- उन्होंने अपने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत 1987 में मुंबई में Arthur Andersen के साथ की थी।
- उन्होंने अर्नस्ट एंड यंग और सिटीबैंक के साथ भी काम किया है।
- 2004 में मुंबई लौटने से पहले उन्होंने आठ साल तक वॉल स्ट्रीट में क्रेडिट सुईस फर्स्ट बोस्टन के साथ काम किया।
- कॉमर्स ग्रेजुएट लिमये ने फाइनेंस और मल्टीनेशनल मैनेजमेंट में यूनीवर्सिटी ऑफ पेनेसिलवेनिया के वॉर्टन स्कूल से एमबीए किया है।