Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSE के शेयरों में जबर्दस्‍त खरीदारी, NSE ने मांगा बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज से स्पष्टीकरण

BSE के शेयरों में जबर्दस्‍त खरीदारी, NSE ने मांगा बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज से स्पष्टीकरण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आज प्रतिद्वंदी BSE से उसके शेयरों की खरीद में आये उछाल पर स्पष्टीकरण मांगा है।NSE पर आज BSE के 5,941 शेयरों का कारोबार हुआ

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 10, 2017 18:37 IST
BSE के शेयरों में जबर्दस्‍त खरीदारी, NSE ने मांगा बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज से स्पष्टीकरण- India TV Paisa
BSE के शेयरों में जबर्दस्‍त खरीदारी, NSE ने मांगा बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज से स्पष्टीकरण

नयी दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)  ने आज प्रतिद्वंदी BSE से उसके शेयरों की खरीद फरोख्त में आये उछाल पर स्पष्टीकरण मांगा है। NSE के प्‍लेटफॉर्म पर आज BSE के कुल 5,941 शेयरों का कारोबार हुआ जिनका मूल्य 64.58 लाख रहा। उल्लेखनीय है कि NSE के प्‍लेटफॉर्म पर BSE लिमिटेड के शेयर फरवरी में सूचीबद्ध हुए थे। BSE का कहना है कि कीमत से जुड़ी कोई भी ऐसी संवेदनशील जानकारी लंबित नहीं है जो NSE को दी जानी हो। यह भी पढ़ें : आज से खुल रहा है सॉवरेन गोल्‍ड बांड का सब्‍सक्रिप्‍शन, फिजिकल फॉर्म में भी होगा खरीदने का विकल्‍प

NSE ने कहा, BSE के शेयरों की मात्रा में उल्लेखनीय बढ़ोत्‍तरी देखी गई है। किसी शेयर बाजार को यह सुनिश्चित करना होता है कि उसके निवेशकों को कंपनी के बारे में सभी जरूरी जानकारी मिले और इसके बारे में शेयर बाजार को सूचना दी जाए ताकि निवेशकों के हित की सुरक्षा की जा सके। इसके जवाब में BSE ने कहा कि इस तरह की कोई घोषणा या मूल्य संबंधी संवेदनशील जानकारी लंबित नहीं है जो कि स्टॉक एक्सचेंज को उसके प्रदर्शन के बारे में दी जानी आवश्यक होती है। हमसे जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक है। यह भी पढ़ें : आधार डाटा हैक होने की खबर का रिलायंस जियो ने किया खंडन, कहा कंपनी का डेटाबेस है सुरक्षित

वित्‍त मंत्रालय ने मांगी सेबी से रिपोर्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी पर वित्‍त मंत्रालय ने बाजार नियामक SEBI से रिपोर्ट मांगी है। इस गड़बड़ी की वजह से सोमवार सुबह NSE पर 3 घंट कारोबार ठप रहा। वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी है जिसकी वजह से कारोबार प्रभावित हुआ और हैकिंग के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं, SEBI का कहना है कि वह NSE की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement