मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) सोमवार को 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। ऐसा अमेरिका में मजबूत जॉब डाटा आने की वजह से यूएस इकोनॉमी में ग्रोथ की संभावनाओं को बल मिलने की वजह से हुआ। एनएसई इंडेक्स सोमवा रको 28.2 अंक या 0.32 फीसदी बढ़त के साथ 8,711.35 अंक पर बंद हुआ, इसने आज के कारोबार में 8,723.50 अंक का स्तर भी छुआ, जो 16 अप्रैल 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारिक इंडेक्स सेंसेक्स आज 104.22 अंक या 0.37 फीसदी बढ़त के साथ 28,182.57 अंक पर बंद हुआ। दोनों ही इंडेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी दर्ज की गई है। बीएसई के सभी सेक्टर आज तेजी के साथ बंद हुए। ऑयल और गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.54 फीसदी की तेजी रही। पावर 0.92 फीसदी, रियल्टी 0.88 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.75 फीसदी की तेजी रही।
amazon पर शुरू हुई ग्रेट इंडियन SALE, इलेक्ट्रॉनिक्स व होम एप्लायंसेस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.57 अंकों की तेजी के साथ 28,181.92 पर खुला और 104.22 अंकों या 0.37 फीसदी तेजी के साथ 28,182.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,226.38 के ऊपरी और 28,128.06 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29.7 अंकों की तेजी के साथ 8,712.85 पर खुला और 28.20 अंकों या 0.32 फीसदी तेजी के साथ 8,711.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,723.50 के ऊपरी और 8,697.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 125.88 अंकों की तेजी के साथ 12,824.32 पर और स्मॉलकैप 87.22 अंकों की तेजी के साथ 12,393.81 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। सेंसेक्स के एक सेक्टर दूरसंचार (2.30 फीसदी) में गिरावट रही।