मुंबई। शीर्ष शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 31 अगस्त से अपने मंच से 14 कंपनियों के नाम हटा देगा क्योंकि ये कंपनियां अपने कारोबार को बंद करने की प्रक्रिया में हैं। एनएसई से गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में- कैमॉक्स केमिकल इंडस्ट्रीज, गणपति एक्सपोर्ट, हैम्को माइनिंग एंड स्मेल्टिंग, मनसुख इंडस्ट्रीज, मार्डिया केमिकल्स, मार्डिया स्टील, मूलचंद एक्सपोर्ट्स, मोटोरोल, पाल प्यूजो और पोन्नी शुगर्स (ओडि़शा) शामिल हैं।
एनएसई ने एक परिपत्र में कहा कि 31 अगस्त 2016 से उक्त कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करने का फैसला किया गया है, क्योंकि ये कंपनियां परिसमापन की ओर अग्रसर हैं। एनएसई ने अप्रैल माह में 80 कंपनियों के नाम अनिवार्य तौर पर सूचीबद्धता समाप्त करने के लिये जारी किए थे। स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि इन कंपनियों के शेयरों में खरीद फरोख्त लंबे समय से निलंबित है।
थोक महंगाई दर, मानसून की प्रगति से मिलेगी शेयर बाजार को दिशा
शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजारों को थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों, मानसून की स्थिति तथा विदेशी निवेशकों के निवेश के रूख से दिशा मिलेगी। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, आर्थिक आंकड़े, मानसून की प्रगति और वैश्विक बाजारों का रख चालू सप्ताह में बाजार की धारणा को निर्धारित करेंगे। शेयर बाजार मंगलवार को पिछले सप्ताह जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाएगा।