Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना

NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना

NSE के बोर्ड ने फैसला किया है कि उसका IPO, OFS के रूप में आएगा। साथ ही बोनस शेयर जारी करने, शेयर विभाजन तथा निवेशकों को लाभांश भुगतान को मंजूरी दे दी है।

Manish Mishra
Published : October 06, 2016 17:18 IST
NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना
NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना

नई दिल्‍ली। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE) के बोर्ड ने फैसला किया है कि उसका सार्वजनिक निर्गम (IPO) ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएगा जबकि उसके निदेशकों ने बोनस शेयर जारी करने, शेयरों में विभाजन तथा मौजूदा निवेशकों को लाभांश भुगतान को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : Coca Cola, Pepsi समेत इन कोल्‍ड ड्रिंक्‍स में पाए गए जहरीले तत्‍व, सरकार ने किया बड़ा खुलासा

यह है NSE की योजना

  • NSE की अपने शेयर भारत व विदेश में सूचीबद्ध करने की योजना है।
  • NSE अपने IPO के लिए मसौदा विवरणिका जनवरी 2017 तक बाजार नियमाक सेबी SEBI के पास जमा करवाएगी।
  • वहीं विदेशी निर्गम के लिए दस्तावेज अगले साल अप्रैल तक दाखिल करवाए जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि एक्सचेंज पर सार्वजनिक निर्गम लाने व सूचीबद्धता समिति बनाने के लिए अपने शेयरधारकों से भारी दबाव है।
  • NSE के निदेशक मंडल की बैठक चार अक्तूबर को हुई जिसमें फैसला किया गया कि वह IPO मौजूदा शेयरधारकों द्वारा OFS के रूप में आएगा।

यह भी पढ़ें : Black Money: डाक से प्राप्त संपत्ति घोषणा की जांच कर रहा है IT विभाग, स्विट्जरलैंड से और मदद चाहता है भारत

इसके अलावा NSE के बोर्ड ने 2016-17 के लिए 10 रुपए के प्रत्‍येक शेयर के लिए 79.50 रुपए के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। अंतरिम लाभांश के भुगतान की पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट 17 अक्‍टूबर तय की गई। लाभांश का भुगतान 31 अक्‍टूबर तक किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement