FSI पर 18% GST लगाने से होम बायर्स पर बढ़ेगा बोझ, 2BHK फ्लैट की इतनी बढ़ जाएगी कीमत: CREDAI
बिज़नेस | 21 Dec 2024, 4:12 PMआवास की मांग, सप्लाई और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर से बचाने के लिए, क्रेडाई ने सरकार से FSI शुल्क को जीएसटी से बाहर रखने और मौजूदा नियम बनाए रखने की अपील की है, ताकि आवासीय योजनाओं पर इसका नकारात्मक असर न पड़े।