Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन्फोसिस के COO प्रवीण राव के 70% वेतन वृद्धि पर नारायण मूर्ति ने जताया एतराज

इन्फोसिस के COO प्रवीण राव के 70% वेतन वृद्धि पर नारायण मूर्ति ने जताया एतराज

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा है कि फरवरी में बोर्ड की अनुमति से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) यूबी प्रवीण राव के वेतन में की गई बढ़ोतरी सही नहीं थी।

Manish Mishra
Published on: April 03, 2017 9:12 IST
Infosys के COO प्रवीण राव के 70% वेतन वृद्धि पर नारायण मूर्ति ने जताया एतराज, ये है वजह- India TV Paisa
Infosys के COO प्रवीण राव के 70% वेतन वृद्धि पर नारायण मूर्ति ने जताया एतराज, ये है वजह

बेंगलुरु। इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने कहा है कि फरवरी में बोर्ड की अनुमति से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) यूबी प्रवीण राव के वेतन में की गई बढ़ोतरी सही नहीं थी। उन्होंने कहा कि इससे मैनेजमेंट और बोर्ड पर कर्मचारियों का भरोसा घटेगा।

संवाददाताओं को भेजे एक ईमेल में मूर्ति ने कहा कि

ऐसे फैसलों का असर यह होगा कि कर्मचारियों का मैनेजमेंट और बोर्ड से भरोसा उठ जाएगा। ऐसे समय में जब कंपनी के ज्‍यादातर कर्मचारियों के वेतन में मात्र 6-8% की बढ़ोतरी ही की गई, एक शीर्ष स्‍तर के कर्मचारी के वेतन में 60-70% (वेरिएबल पे सहित) की बढ़ोतरी करना मेरे ख्‍याल से ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें :छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान

हालांकि, नारायण मूर्ति ने यह भी कहा कि प्रवीण के लिए उनके मन में बहुत स्नेह है। उन्होंने कहा कि मैंने 1985 में प्रवीण की नियुक्ति की थी और तब से उसे आगे बढ़ाया। जब 2013 में मैं वापस आया तो वह साइडलाइन हो चुका था। यहां तक कि वह एग्‍जीक्‍यूटिव काउंसिल में भी नहीं है। मैंने उसे प्रेरित किया। उसे आगे बढ़ाया और जब विशाल सिक्का को CEO बनाया तो प्रवीण को COO बनाया।

यह भी पढ़ें :भारत ने कालेधन के खिलाफ अभियान किया तेज, स्विट्जरलैंड से 10 लोगों का मांगा ब्योरा

इन्फोसिस के मूल्यों के बारे में बताने के साथ मूर्ति ने कहा कि कंपनी की स्थापना के बाद वह अपनी पिछली नौकरी के मुकाबले सिर्फ 10 फीसदी ही वेतन ले रहे थे। जबकि उन्होंने अपने सहयोगी और जूनियर साथियों को पिछली नौकरी से 20 फीसदी अधिक वेतन दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement