Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अच्छी खबर: NPPA ने कैंसर, जापानी बुखार और दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली 51 दवाओं की कीमत घटाई

अच्छी खबर: NPPA ने कैंसर, जापानी बुखार और दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली 51 दवाओं की कीमत घटाई

ऐसी दवाएं जो प्राइस कंट्रोल के दायरे में नहीं आती हैं उनके लिए भी NPPA की तरफ से दवा कंपनियों के लिए कीमत घटाने को लेकर एडवायजरी जारी हुई है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : November 26, 2017 13:45 IST
अच्छी खबर: NPPA ने कैंसर, जापानी बुखार और दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली 51 दवाओं की कीमत घटाई
अच्छी खबर: NPPA ने कैंसर, जापानी बुखार और दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली 51 दवाओं की कीमत घटाई

नई दिल्ली। सरकार ने घातक बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली करीब 51 दवाओं की कीमतों में भारी कटौती की है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 51 दवाइयों की कीमत में 6 फीसदी से लेकर 53 फीसदी तक की कटौती की गई है। जिन दवाओं की कीमत घटाई गई है वह कैंसर, दिल की बमारी और जापानी बुखार के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है।

ऐसी दवाएं जो प्राइस कंट्रोल के दायरे में नहीं आती हैं उनके लिए भी NPPA की तरफ से दवा कंपनियों के लिए एडवायजरी जारी हुई है, प्राइस कंट्रोल के दायरे में नहीं आने वाली दवाओं के अधिकतम रिटेल प्राइस में सालभर में सिर्फ 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की इजाजत है। NPPA की तरफ से सभी 51 दवाओं के भाव के बारे में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

अधिसूचना के मुताबिक NPPA ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के तहत शेड्यूल 1 में आने वाली 13 दवाओं के सीलिगिंग प्राइस को नोटिफाइड, 15 दवाओं के सीलिंग प्राइस जो रिवाइज्ड नोटिफाइड और 23 दवाओं के अधिकतम रिटेल प्राइस को नोटिफाइड किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement