नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने क्रेडिट कार्ड कारोबार में कदम रखा है और एक महीने में रूपे (RuPay ) क्रेडिट कार्ड की वाणिज्यक रूप से शुरू करेगा। एनपीसीआई के चेयरमैन एम बालचंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, एक महीने में संभव है हम रूपे क्रेडिट कार्ड वाणिज्यिक रूप से शुरूआत करे। आपको बता दें कि फिलहाल एनपीसीआई रूपे डेबिट कार्ड की पेशकश कर रहा है। उसने पायलट आधार पर रूपे क्रेडिट कार्ड के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के साथ गठजोड़ किया है।एनपीसीआई ने अप्रैल 2012 में रूपे डेबिट कार्ड पेश किया था। यह भी पढ़े: अब Rupay क्रेडिट कार्ड से होगा बस और ट्रेनों के किराए का भुगतान, NPCI ने बैंकों से मिलाया हाथ
जल्द लॉन्च होगा RuPay क्रेडिट कार्ड
बालचंद्रन कहते है कि हम रूपे कार्ड का क्रेडिट कार्ड संस्करण पेश करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। हमें टैप एंड गोे कार्ड पेश करेंगे जिसका उपयोग कोच्चि मेटो में हो सकेगा। प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी 17 जून को मेटो परियोजना की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा, हम बेंगलुरू मेटोपोलिटन टांसपोर्ट कारपोरेशन के लिये भी उसी प्रकार का कार्ड उसी दिन जारी करेंगे। यह भी पढ़े: डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएगा एनपीसीआई, सिखाएगा मोबाइल से ट्रांजेक्शन करना
क्या होगा खास
बालचंद्रन कहते है कि RuPay क्रेडिट कार्ड 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फास्ट ट्रैंक्शंस के अलावा कई और फैसेलिटी ग्राहकों को मिलेंगी। इसके अलावा सबसे ज्यादा महंगे कार्ड पर ग्राहकों को 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा हम पीओएस मशीन पर भी काम कर रहे है। उम्मीद है कि जल्द ही हम इसे मार्केट में उतार देंगे। यह भी पढ़े: पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, अब रोजाना बदलेंगी कीमतें
क्या है RuPay कार्ड
रुपे (RuPay) दरअसल दो शब्दों से मिल कर बना है- रुपी और पेमेंट। वीसा और मास्टर कार्ड की तरह काम करने वाला रुपे कार्ड पहला देसी कार्ड है। जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वीसा और मास्टर कार्ड हैं, वैसे ही रुपे कार्ड क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भारतीय संस्करण है। इस व्यवस्था की शुरुआत के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया था जिनके पास खुद का पेमेंट गेटवे है। अमेरिका, जापान और चीन के बाद इस सूची में शामिल होने वाला भारत महज चौथा देश है। यह भी पढ़े: Reliance पेट्रोलियम के क्षेत्र में कर सकती है Jio जैसा धमाका, अंबानी ने की पेट्रोलियम मंत्री प्रधान से मुलाकात
क्या है RuPay कार्ड के फायदे
इस कार्ड के जरिये एटीएम से कैश निकालने के अलावा, पीओएस और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेन-देन भी किया जा सकता है। रुपे की लागत इंटरनेशनल कार्ड की तुलना में काफी कम है। इस कार्ड से होने वाले लेन देन पर बैंकों को इंटरनेशनल कार्ड के मुकाबले 40 फीसदी कम अदायगी करनी होती है। इसके जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस भी तेज गति से होते हैं। इसमें बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स हैं। इस कार्ड के साथ ईएमवी (यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीसा) चिप लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें कार्ड होल्डर डेटा के साथ माइक्रो प्रोसेसर सर्किट भी है।