Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंकों के NPA के अब जब्‍त संपत्तियां बनी मुसीबत

बैंकों के NPA के अब जब्‍त संपत्तियां बनी मुसीबत

बैंकिंग प्रणाली में फंसे कर्ज यानि कि NPA में जहां जोरदार इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस तरह की एसेस्‍ट को बेचने में भी मुश्किल पेश आ रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 08, 2016 14:18 IST
बैंकों के NPA के बाद अब जब्‍त संपत्तियां बनी मुसीबत, सिर्फ 2 फीसदी एसेट्स की हुई बिक्री- India TV Paisa
बैंकों के NPA के बाद अब जब्‍त संपत्तियां बनी मुसीबत, सिर्फ 2 फीसदी एसेट्स की हुई बिक्री

मुंबई। बैंकिंग प्रणाली में फंसे कर्ज यानि कि NPA में जहां जोरदार इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस तरह की एसेस्‍ट को बेचने में भी मुश्किल पेश आ रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एसेट्स रिकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी(एआरसी) की 2015-16 में कुल बिक्री NPA की केवल दो प्रतिशत रही है। वहीं पिछले साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले वित्त वर्ष में एनपीए बिक्री की तुलना में इस साल का आंकड़ा 20 प्रतिशत कम है।

कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने आज एक रिपोर्ट पेश करते हुए इन आंकड़ों का खुलासा किया है। बैंकिंग सिस्‍टम के संदर्भ यह निष्कर्ष निकालते हुए कोटक ने इस रिपोर्ट में देश भर के 33 सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों के विश्लेषण किया है। यह रिपोर्ट इसी विश्‍लेषण पर ही आधारित है।

कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2016 में कुल ऋण बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत कम रही। NPA  के संदर्भ यह स्थिति खराब मानी जा सकती है। हालांकि रिपोर्ट में बिक्री में इस भारी गिरावट का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। हालांकि कोटक ने रिपोर्ट में यह रेखांकित जरूर किया है कि बैंक एआरसी द्वारा सस्ते मूल्यांकन की पेशकश से खुश नहीं है।

जेपी एसोसिएट्स का एकाउंट हुआ NPA, बैंक कर सकते हैं SDR प्रावधानों का उपयोग

SBI सहयोगी बैंकों के विलय पर सरकार को जल्‍द देगी विस्तृत योजना, 9 महीने में पूरा होना है काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement