Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM मोदी ने बैंकों के NPA को बताया 2G और कोलगेट से भी बड़ा घोटाला, कहा UPA सरकार ने चुनिंदा लोगों को दिलाया लोन

PM मोदी ने बैंकों के NPA को बताया 2G और कोलगेट से भी बड़ा घोटाला, कहा UPA सरकार ने चुनिंदा लोगों को दिलाया लोन

PM मोदी ने कहा कि पिछले सरकार में बैठो लोगों ने बैंकों पर दबाव डालकर कुछ विशेष उद्योगपतियों को कर्ज दिलवाने में मदद की

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 13, 2017 17:18 IST
NPA
Photo:PTI NPA is bigger scam than 2G and Coalgate during UPA Govt says PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली UPA सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बैंकों के मौजूदा डूबे कर्ज यानि NPA को UPA सरकार का घोटाला बताया है। बुधवार को उद्योग संगठन फिक्की की 90वीं सालाना बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि NPA घोटाला तो कॉमनवेल्थ, 2G और कोलगेट घोटाले से भी बड़ा है और यह घोटाला पिछली UPA सरकार के कार्यकाल में हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में बैठो लोगों ने बैंकों पर दबाव डालकर कुछ विशेष उद्योगपतियों को कर्ज दिलवाने में मदद की। उन्होंने कहा कि पिछली UPA सरकार के दौरान सरकार में बैठे लोग, बैंक जगत, उद्योग जगत के लोग और बाजार से जुड़ी संस्थाएं जानती थीं कि गलत हो रहा है, उन्होंने फिक्की से पूछा की जब कुछ विशेष उद्योगपतियों को कर्ज दिया जा रहा था तो फिक्की जैसी संस्थाएं कहां बैठी थीं?

गौरतलब है कि भारतीय बैंकों और देश की अर्थव्यवस्था पर पर NPA का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बैंक कई उद्योगों और उद्योगपतियों को दिए कर्ज को वसूलने में असफल होते नजर आ रहे हैं जिस वजह से NPA में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक अनुमान के मुताबिक देश में कुल NPA 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने FRDI बिल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर भी सफाई दी, उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों में पैसा जमा कराने वाले लोगों के अधिकार और हितों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है लेकिन इसके बारे में बिल्कुल उल्टा जानकारी फैलाई जा रही है। उन्होंने फिक्की से आग्रह किया कि इस तरह की अफवाहों को दूर करने में मदद करें।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail