Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेजन पर अब बेच सकेंगे पुराना सामान, कंपनी ने शुरू की 'सेल एज़ इंडीविज़ुअल' सर्विस

अमेजन पर अब बेच सकेंगे पुराना सामान, कंपनी ने शुरू की 'सेल एज़ इंडीविज़ुअल' सर्विस

देश की दूसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया पर आप अब अपना पुराना सामान बेच भी सकेंगे। कंपनी ने भारत में नई सर्विस 'सेल एज़ इंडीविज़ुअल' शुरू की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 29, 2016 14:11 IST
अमेजन पर अब बेच सकेंगे पुराना सामान, कंपनी ने शुरू की ‘सेल एज़ इंडीविज़ुअल’ सर्विस- India TV Paisa
अमेजन पर अब बेच सकेंगे पुराना सामान, कंपनी ने शुरू की ‘सेल एज़ इंडीविज़ुअल’ सर्विस

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया पर आप अब अपना पुराना सामान बेच भी सकेंगे। कंपनी ने भारत में नई सर्विस ‘सेल एज़ इंडीविज़ुअल’ शुरू की है। पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में यह सेवा अभी सिर्फ बैंगलुरु में शुरू की गई है।

कंपनी की इस सर्विस में आप घर पर बैठे ही अपना पुराना सामान बेच सकते हैं। आपके द्वारा बेचे जा रहे पुराने सामान को घर आकर लेने, पैकिंग और डिलिवरी की पूरी ज़िम्मेदारी अमेज़न की होगी।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्‍ट्स

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

ये है पूरा प्रोसेस

  • इस के लिए आपको वेबसाइट पर ‘सेल एज़ इंडीविज़ुअल’ पेज पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा, आपको इस छोटे से फॉर्म को भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपसे यहां पर प्रोडक्ट की कैटेगरी चुनने को कहा जाएगा।
  • यहां पर आपको अपने प्रोडक्‍ट की फोटो वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
  • इसके अलावा प्रोडक्‍ट की डिटेल, कीमत और पिकअप की जानकारी भी देनी होगी।
  • पिकअप लोकेशन में आपको अपने शहर की जानकारी देनी होगी।
  • चूंकि अभी ये सर्विस बेंगलुरू में चल रही है, ऐसे में अभी एक ही ऑप्‍शन मिलेगा।
  • लिस्टिंग पूरी करने के बाद आपका प्रोडक्‍ट वेबसाइट पर डिस्‍प्‍ले करने लगेगा।
  • आम ग्राहक इस टैब पर जाकर उसी प्रकार शॉपिंग कर सकेंगे, जैसे नए सामान की करते हैं।
  • प्रोडक्ट के बिक जाने के बाद अमेज़न आपको ईमेल करके जानकारी देगा।
  • आपके बताए वक्‍त पर अमेजन का डिलिवरी एक्‍जीक्‍यूटिव आएगा और प्रोडक्‍ट ले जाएगा।
  • अमेजन इस सामान की पैकिंग कर खरीदने वाले ग्राहक के पास भेज देगा।
  • अगर प्रोडक्ट ग्राहकों द्वारा लौटा दिया गया तो अमेज़न प्रोडक्ट को आपके पास वापस भेज देगा और आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
  • जैसे ही सेल पूरी हो जाती है। अमेज़न से आपको कमीशन काटने के बाद बाकी पैसे मिल जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement