नई दिल्ली। विमान में चढ़ने से पहले हवाई यात्रियों के बोर्डिंग पास का एक भाग फाड़कर रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो बीसीएएस ने एयरलाइंस के लिए अनिवार्य इस दशकों पुरानी परंपरा को खत्म करने का निर्णय किया है। यह भी पढ़े:PM मोदी ने शुरू की सस्ते हवाई सफर वाली उड़ान स्कीम, 1 घंटे के सफर की कीमत 2500 रुपए
फाड़ा नहीं जाएगा विमान का बोर्डिंग पास
विमानन सुरक्षा की निगरानी करने वाले बीसीएएस ने विमानन कंपनियों से कहा है कि अब उन्हें बोर्डिंग पास का एक हिस्सा अपने पास रखने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक विमान मैं चढ़ने से पहले बोर्डिंग पास का एक हिस्सा विमान उड़ान सहायक अपने पास फाड़कर रख लेते हैं।यह भी पढ़े: AirAsia के यात्रियों की संख्या 57 प्रतिशत बढ़ी, एलायंस एयर, दुबई एरोस्पेस से पट्टे पर लेगी 10 विमान
क्यों खत्म हो रही है दशकों पुरानी परंपरा
यह निर्णय सरकार द्वारा हवाईअड्डों पर यात्रियों के प्रवेश और उनके विमान मेें चढ़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयासों के तहत किया गया है। नागर विमानन सचिव आर. एन. चौबे ने आज कहा कि बीसीएएस ने इस संबंध में बुधवार को विमानन कंपनियों को निर्देश जारी किया था। यह भी पढ़े: छोटे शहरों को जोड़ने पर है एलायंस एयर की नजर, कंपनी अपने बेड़े में शामिल करेगी 20 और एटीआर विमान