Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट साथ रखने का झंझट खत्‍म, सरकार कल लॉन्च करेगी एम-परिवहन मोबाइल एप

ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट साथ रखने का झंझट खत्‍म, सरकार कल लॉन्च करेगी एम-परिवहन मोबाइल एप

जल्‍द ही आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के भी वाहन चला सकेंगे। सरकार बुधवार को एम-परिवहन एप लॉन्च करेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: September 06, 2016 11:53 IST
Driving Licence और RC साथ रखने का झंझट खत्‍म, सरकार कल लॉन्च करेगी एम-परिवहन मोबाइल एप- India TV Paisa
Driving Licence और RC साथ रखने का झंझट खत्‍म, सरकार कल लॉन्च करेगी एम-परिवहन मोबाइल एप

नई दिल्‍ली। जल्‍द ही आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के भी वाहन चला सकेंगे। सरकार बुधवार को एम-परिवहन एप लॉन्च करेगी। इसकी मदद से आप आप सभी जरूरी कागजात की डिजिटल कॉपी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी मान्‍य मानी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इसकी शुरुआत कम से कम दो राज्यों – तेलंगाना और दिल्ली में होगी।

बुधवार को लॉन्च होगी एम-परिवहन एप

परिवहन और आईटी मंत्रालय बुधवार को इस सिस्टम की शुरुआत करने जा रही है। NIC द्वारा तैयार किए गए एम-परिवहन एप में आप अपना Driving Licence, रजिस्‍ट्रेशन पेपर, व्हीकल इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की स्‍कैन कॉपी अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। एनआईसी के मुताबिक यह एप इंटरफेस और फीसर्च के मामले में तेलंगाना सरकार द्वारा लॉन्च की गई आरटीए-एम वॉलेट से कहीं बेहतर होगी।

घर बैठे लीजिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

ORS gallery

indiatvpaisaors (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaors (4)IndiaTV Paisa

Capture3IndiaTV Paisa

indiatvpaisaors (6)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaors (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaors (2)IndiaTV Paisa

एम-परिवहन एप में मिलेंगी 20 से 30 सर्विस

एनआईसी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक एम-परिवहन में परिवहन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्‍ध होंगे। वहीं इसकी मदद से यूजर्स लाइसेंस रिन्युअल जैसी 20 से 30 अलग अलग सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक इस एप से जुड़ी सबसे बड़ी मुश्किल डेटा सिक्‍योरिटी की थी। लेकिन इस एप में सभी बातों का ख्याल रखा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement