Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. काउंटर से खरीदे गए वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन टिकट भी करा सकते हैं फोन से कैंसि‍ल, बस डायल करना होगा 139

काउंटर से खरीदे गए वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन टिकट भी करा सकते हैं फोन से कैंसि‍ल, बस डायल करना होगा 139

अब आप अपने, कन्फर्म, वेटिंग और आरएसी ट्रेन टिकट 139 पर डायल करके कैंसिल करा सकते हैं। टिकटों को कैंसिल कराने के लिए इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: May 26, 2016 10:56 IST
काउंटर से खरीदे गए वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन टिकट भी करा सकते हैं फोन से कैंसि‍ल, बस डायल करना होगा 139- India TV Paisa
काउंटर से खरीदे गए वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन टिकट भी करा सकते हैं फोन से कैंसि‍ल, बस डायल करना होगा 139

नई दि‍ल्ली। अब आप अपने, कन्फर्म, वेटिंग और आरएसी ट्रेन टिकट 139 पर डायल करके कैंसिल करा सकते हैं। इससे पहले तक केवल वे ही लोग अपने टिकट 139 सेवा का इस्तेमाल करके कैंसिल करा सकते थे जिनके टिकट कन्फर्म होते थे। अब आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों को कैंसिल कराने में भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के लिए 139 सेवा की शुरुआत करने के बाद कहा कि टिकट बुक कराना जहां समस्या की बात होती थी, वहीं उन टिकटों को कैंसिल कराना और पैसा वापस पाना और भी मुश्किल होता था। इसलिए अब टिकट कैंसिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए टैल्‍गो ट्रेन को

Talgo high speed train

1 (47)IndiaTV Paisa

4 (36)IndiaTV Paisa

5 (32)IndiaTV Paisa

6 (22)IndiaTV Paisa

2 (40)IndiaTV Paisa

3 (38)IndiaTV Paisa

7 (12)IndiaTV Paisa

8 (11)IndiaTV Paisa

9 (6)IndiaTV Paisa

10 (7)IndiaTV Paisa

कन्फर्म टिकटों के मामले में 139 सेवा के माध्यम से ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने की अनुमति ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से चार घंटे पहले तक ही होगी और आरएसी तथा वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों के मामले में इस सुविधा का लाभ निर्धारित प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा यात्रियों के लिए काउंटर पर टिकट रद्द कराने का विकल्प होता है। प्रभु ने कहा कि रेल बजट में इस सुविधा का वादा किया गया था और रेलवे इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement