Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रेन की जनरल टिकट के लिए नहीं होगी कैश की जरूरत, Paytm से कर सकेंगे बुकिंग

ट्रेन की जनरल टिकट के लिए नहीं होगी कैश की जरूरत, Paytm से कर सकेंगे बुकिंग

रेलवे जनरल टिकट (अनारक्षित टिकट) की बुकिंग पेटीएम, जियो मनी और एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट्स के जरिए करने को मंजूरी दे सकता है। कैश की जरूरत नहीं होगी।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 14, 2016 17:39 IST
Demonetization: ट्रेन की जनरल टिकट के लिए नहीं होगी कैश की जरूरत, E-wallet से कर सकेंगे बुकिंग
Demonetization: ट्रेन की जनरल टिकट के लिए नहीं होगी कैश की जरूरत, E-wallet से कर सकेंगे बुकिंग

नई दिल्ली। देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद लोगों को कैश के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे जनरल टिकट (अनारक्षित टिकट) की बुकिंग पेटीएम, जियो मनी और एयरटेल मनी जैसे ई-वॉलेट्स के जरिए करने को मंजूरी दे सकता है। इससे लोगों को कैश और जनरल टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा।

रेलवे इसलिए लेगी ये फैसला

  • पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए रेलवे जल्द ही ऐसा फैसला ले सकती है।
  • इसके जरिए घर बैठे ही अनारक्षित टिकटों की बुकिंग की जा सके।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल मंत्रालय इस सेक्टर को ई-कॉमर्स के जरिए मजबूत करना चाहता है।
  • इस फैसले से रेलवे पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
  • बल्कि इस फैसले से रेलवे की आय में ही इजाफा होगा।

तस्वीरों में देखिए इस शाही ट्रेन को

Maharajas' Express Train

1 (101)IndiaTV Paisa

4 (92)IndiaTV Paisa

3 (92)IndiaTV Paisa

5 (88)IndiaTV Paisa

6 (46)IndiaTV Paisa

8 (27)IndiaTV Paisa

11 (8)IndiaTV Paisa

9 (18)IndiaTV Paisa

12 (4)IndiaTV Paisa

13 (4)IndiaTV Paisa

अनारक्षित श्रेणी में 94 फीसदी लोग करते हैं यात्रा

  • सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी कंपनी के साथ बातचीत आखिरी स्तर पर नहीं पहुंची है।
  • रेलवे में प्रतिदिन करीब 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं।
  • इसमें सिर्फ 6 फीसदी लोग ही आरक्षित श्रेणी में सफर करते है बाकी 94 फीसदी लोग जनरल में ही सफर करते हैं।
  • फिलहाल इन ई-वॉलेट्स के जरिए टैक्सी, मूवी और दूसरी सेवाओं की ही बुकिंग की जाती रही है।
  • अगर रेलवे के जरिए ऐसा फैसला लिया जाता है तो रेलवे के अलावा मोबाइल वॉलेट कंपनियों को भी इससे काफी फायदा होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement