Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब अपनी आवाज से भी भेज सकेंगे पैसे, पेटीएम शुरू करेगा वॉइस कमांड के साथ फंड ट्रांसफर की सुविधा

अब अपनी आवाज से भी भेज सकेंगे पैसे, पेटीएम शुरू करेगा वॉइस कमांड के साथ फंड ट्रांसफर की सुविधा

ऑनलाइन वॉलेट चलाने वाली ईकॉमर्स कंपनी पेटीएम जल्‍द ही आवाज के जरिये फंड ट्रांसफर की सुविधा पेश करने जा रही है।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 17, 2016 7:55 IST
अब अपनी आवाज से भी भेज सकेंगे पैसे, पेटीएम शुरू करेगा वॉइस कमांड के साथ फंड ट्रांसफर की सुविधा
अब अपनी आवाज से भी भेज सकेंगे पैसे, पेटीएम शुरू करेगा वॉइस कमांड के साथ फंड ट्रांसफर की सुविधा

नई दिल्‍ली। अब जल्‍द ही सिर्फ आपनी आवाज से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। ऑनलाइन वॉलेट चलाने वाली ईकॉमर्स कंपनी पेटीएम जल्‍द ही वॉइस कमांड के साथ फंड ट्रांसफर की सुविधा पेश करने जा रही है। पेटीएम के प्रोडक्ट हेड नितिन मिश्रा के मुताबिक कंज्यूमर को जल्द ही पेटीएम एप में ‘Sound Pay’ बटन दिखेगा। यह कुछ फ्रीक्वेंसी पर अल्ट्रासोनिक साउंड के जरिये डेटा ट्रांस्मि‍ट करता है। इस डेटा में कस्टमर को कितनी रकम चुकानी है के साथ इस पेमेंट से जुड़ी उसके बारे में आवश्यक सूचना भी होती है।

ऐसे काम करेगा साउंड पे

इस सुविधा के साथ पेटीएम यूजर्स अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स के माध्यम से प्वाइंट ऑफ सेल्स पेमेंट कर सकते हैं। पेटीएम के मोबाइल एेप पर जल्द ही साउंड पे के नाम से आईकॉन आएगा। आईकॉन के दबाते ही आवाज के जरिये भुगतान की जाने वाली राशि और कस्टमर का पेटीएम अकाउंट डालने पर राशि ट्रांसफर हो जाएगी। कस्टमर जैसे ही अपनी एेप से डेटा भेजेगा, वैसे ही विक्रेता की ऐप यह चेक करेगी कि उसके पेटीएम अकाउंट में इतनी राशि है या नहीं। फिलहाल कंपनी इस सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के मुताबिक, अगर यह सफल रहा तो अगले कुछ महीनों में इसकी शुरुआत कुछ खास स्टोर्स पर की जा सकती है।

साउंड पे के साथ यहां कर सकते हैं पेमेंट

साउंड पे के साथ पेटीएम के ई-वॉलेट के साथ जुड़ी विभिन्‍न सर्विसेज जैसे मोबाइल, डीटीएच रीचार्ज, टिकट बुकिंग, बिल पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही मण्णापुरम फाइनेंस और मुथुट फिनकॉर्प के ग्राहक पेटीएम की एेप के जरिये लोन का भुगतान कर सकते हैं। वहीं इसके माध्‍यम से स्कूल फीस, ड्यूज, कैफेटेरिया बिल साथ ही यूनिफॉर्म, किताबें और मर्चेंडाइस खरीद सकते हैं। पेटीएम आईसीआईसीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप में अपने घ्रहकों के लिए वर्चुअल प्री-पेड कार्ड भी लॉन्च कर चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement