नई दिल्ली। वोडाफोन ने मेरू, ईजी और मेगा कैब्स के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब दिल्ली-एनसीआर के वोडाफोन यूजर्स इन कैब में सफर के दौरान भी अपनी वर्तमान सिम को मुफ्त में 4G अपग्रेड कर सकेंगे। वोडाफोन ने इसके लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की लगभग 500 कैब्स में 4G सिम मोबाइल डिस्पेंसर्स की सुविधा उपलब्ध कराई है। यानी अब आप यात्रा करते हुए आराम से कभी भी अपनी सिम को मुफ्त में ही 4G अपग्रेड कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Amazon पर स्मार्टफोन सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं iPhone से लेकर कई मोबाइल
कैब्स के इन डिस्पेंसर्स में प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों प्रकार की सिम के अपग्रेड के लिए किट दी गई है। इस 4G अपग्रेडेशन के साथ ही कंपनी 4GB फ्री डाटा की सुविधा भी 10 दिनों के लिए अपने प्रीपेड ग्राहकों को दे रही है। वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को इस डाटा की सुविधा अगले बिलिंग सायकल तक के समय तक मिलेगी। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यदि इस प्रोसेस में ग्राहकों को कोई समस्या आती है तो वे 199 पर कॉल कर सकते हैं या वोडाफोन के किसी रिटेल स्टोर पर भी इससे संबंधित सहायता या जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे करें अपनी सिम को 4G में अपग्रेड
वोडाफोन 4G सिम कार्ड लें और अपने वर्तमान वोडाफोन नंबर से ‘SIMEX <अपना 19-20 डिजिट न्यू 4G सिम कार्ड नंबर>’ लिखकर 55199 पर भेज दें। यूजर्स को 55199 से एक रिप्लाय संदेश आएगा, जिसमें पार्शियल सिम नंबर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर को अपने नए सिम नंबर के आखिरी 6 अंकों को 55199 पर भेजना होगा, इसके लिए यूजर ये बात ध्यान में जरूर रखें कि 55199 से SMS रिसीव होने के 2 घंटे के समय अंतराल में ही उन्हें ये रिप्लाई संदेश भेजना है। अंत में यूजर्स को एक सक्सेस SMS भेजा मिलेगा, जिसके बाद नई 4G सिम 5-10 मिनट में एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद यूजर अपनी पुरानी सिम को नई 4G सिम से बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : तकनीक के मामले में iPhone को पीछे छोड़ेगी Vivo, लॉन्च करेगी ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर