नई दिल्ली। डिफॉल्टर्स के जमीन और बिल्डिंग के बाद अब मार्केट रेगुलेटर सेबी ज्वैलरी और गोल्ड नीमाल करेगी। रेगुलेटर ने महाराष्ट्र आधारित ग्रुप द्वारा अवैध-योजनाओं के माध्यम से लोगों से वसूले हजारों करोड़ रुपए नहीं लौटना के बाद फैसला किया है। लोगों का पैसा लौटाने के लिए सेबी 11 अप्रैल को ई-नीलामी करेगी।
नीलाम होगा 3.21 किलो सोना
- वसूली कार्यवाही के रूप में सेबी साईं प्रसाद ग्रुप के 48 ज्वैलरी का अगले महीने ई-नीलामी करेगी, जिसका वजह 3.21 किलो है।
- ज्वैलरी के अलावा इसमें 5- कैरेट डायमंड और 254 ग्राम सोना भी शामिल है।
- सोने की वस्तुओं के लिए आरक्षित मूल्य 68.85 लाख रुपए तय किया गया है।
- कम्पोजिट ज्वैलरी का आरक्षित मूल्य 82.2 लाख रुपए है। नालामी 11 अप्रैल को होगी।
निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए रेगुलेटर ने उठाया कदम
- पिछले कुछ वर्षों में साईं प्रसाद समूह की कंपनियों और डायरेक्टर्स के खिलाफा कई रिकवरी ऑडर जारी हो चुके हैं।
- कंपनी ने अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिए लोगों से हजारों करोड़ रुपए लिए हैं।
सेबी ने नीलामी नोटिस में कहा कि बोली लगाने वाले 30 मार्च को ज्वैलरी की जांच कर सकते हैं ताकी उनको प्यूरिटी और क्वालिटी के बार में पता चल सके। सेबी गोल्ड को जांचने के लिए टेस्टिंग और एनालाइजर मशीन की व्यवस्था करेगी।