Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब Twitter में बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं किसी भी ट्वीट को रिट्वीट

अब Twitter में बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं किसी भी ट्वीट को रिट्वीट

सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इसके तहत अब आप अपने किसी भी दोस्त या अन्य हस्ती के ट्वीट को बिना ऑनलाइन हुए भी रिट्वीट कर सकते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 28, 2016 13:44 IST
Twitter ने शुरू की ऑफलाइन सर्विस, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं किसी भी ट्वीट को रिट्वीट- India TV Paisa
Twitter ने शुरू की ऑफलाइन सर्विस, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं किसी भी ट्वीट को रिट्वीट

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इसके तहत अब आप अपने किसी भी दोस्त या अन्य हस्ती के ट्वीट को बिना ऑनलाइन हुए भी रिट्वीट कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल राउंडटीम टूल के जरिए मुमकिन है। इसमें किसी एकाउंट के सभी ट्वीट को ऑटो रिट्वीट किया जा सकता है।

क्या है राउंडटीम टूल-

राउंडटीम टूल के माध्यम से किस ट्वीट को रिट्वीट करना है यह यूजर का फैसला होगा। इसके जरिए बिना इंटरनेट के किसी के ट्वीट को रिट्वीट कर सकते हैं। इसमें एक दिक्कत जो यूजर उठा सकता है वह है अगर आपने किसी ऐसे एकाउंट के ट्वीट तो रिट्वीट करने के लिए सेट किए हैं जो नकारात्मक ट्वीट अधिक करता है तो आपके एकाउंट से वे सारे ट्वीट भी रीट्वीट हो जाएंगे। हालांकि राउंडटीम इससे बचने के लिए उपास तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Twitter में अब शेयर कर सकते हैं 15MB तक का GIF इमेज, मिलेगी बेहतर क्वालिटी

तस्‍वीरों में देखिए एक्टिव यूजर्स के आधार पर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

messaging

IndiaTvPaisa_fbIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WhatsappIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WechatIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_tumblerIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_InstaIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_TwitterIndiaTV Paisa

कैसे करें राउंडटीम का इस्तेमाल-

  • इसके लिए roundteam.com पर जाएं और रजिस्टर करें।
  • नए पेज खुलने पर ट्विटर एकाउंट को लॉग इन करें। यहां फोलोअर्स और लिस्ट के साछ 5 ऑप्शन्स दिए हेंगे।
  • किसी के भी ट्वीट को रिट्वीट करने के लिए फॉलोड के ऑप्शन के आगे दिए गए प्लस के निशान पर क्लिक करें।
  • किसी भी हैशटैग में आने वाले ट्वीट को रिट्वीट करने के लिए हैशटेग भी सबिट कर सकते हैं।
  • यदि हर घंटे किसी विशेष कीवर्ड या ट्विटर एकाउंट के कितने ट्वीट रिट्वीट करना चाहते हैं, यह भी तय किया जा सकता है। इसके लिए किसी यूजर के हैंडल या हैशटैग शामिल करें। फिर ओपन हुए बॉक्स में तय कर लें कि उस हैशटैग या ट्वीटर के एकाउंट के कितने ट्वीट एक घंटे में रिट्वीट करने हैं।

यह भी पढ़ें- EPFO की सोशल मीडिया एजेंसी नियुक्त करने की योजना, दूर होगी लोगों से संपर्क की कमी की समस्या

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement