Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑयल कंपनियां EMI पर देगी नया गैस कनेक्शन, ऑनलाइन कर सकेंगे LPG सिलेंडर का भुगतान

ऑयल कंपनियां EMI पर देगी नया गैस कनेक्शन, ऑनलाइन कर सकेंगे LPG सिलेंडर का भुगतान

रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग के वक्त ही अब उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को इस सर्विस की शुरुआत की है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 25, 2016 13:55 IST
ऑयल कंपनियां EMI पर देगी नया गैस कनेक्शन, ऑनलाइन कर सकेंगे LPG सिलेंडर का भुगतान
ऑयल कंपनियां EMI पर देगी नया गैस कनेक्शन, ऑनलाइन कर सकेंगे LPG सिलेंडर का भुगतान

नई दिल्ली। रसोई गैस या एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के वक्त ही अब उपभोक्ता उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को इस सर्विस की शुरुआत की है। प्रधान ने ट्वीट कर कहा, उपभोक्ताओं की सुविधा, पारदर्शिता और कैश लेस लेन देन के उद्देश्य से रसोई गैस (एलपीजी) रीफिल के लिए अब ऑनलाइन पेमेंट सर्विस शुरू की गई है। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नए रसोई गैस कनेक्शन मासिक किस्त (ईएमआई) पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रही हैं।

बुकिंग के समय कर सकेंगे पेमेंट

इससे पहले रसोई गैस ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के लिए ही थी और उपभोक्ताओं को दुकान पर या सिलिंडर की सप्लाई होने पर कैश पेमेंट करना पड़ता था। आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ऑनलाइन पेमेंट सर्विस की शुरुआत की है। इससे ग्राहकों को चिंता नहीं होगी कि उनके घर में कैश है या नहीं। इस सर्विस से वरिष्ठ नागरिकों और नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ऐसे करें डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट

LPG cylinder Subsidy gallery

indiatvpaisa-lpg1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg2IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg3IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg4IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg5IndiaTV Paisa

ऐसे करें ऑनलाइन पेमेंट

आप www.mylpg.in पर जाकर ऑनलाइन गैस बुक करा सकते हैं, साथ ही पेमेंट भी कर सकते हैं। www.mylpg.in 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। तेल कंपनियां ग्राहकों को पहले से ही आईवीआरएस, वेबसाइट और एसएमएस की सर्विस दे रही हैं।

EMI पर नया गैस कनेक्शन

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कंपनियां EMI पर नया गैस कनेक्शन देने पर विचार कर रही हैं। फिलहाल 16.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं। उनका मंत्रालय दिसंबर 2018 तक इसमें 10 करोड़ की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहा है और उसने लोगों को ये कनेक्शन अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय 2016 में 10,000 नए एलपीजी वितरक नियुक्त करना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement