Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेश में शादी के लिए आसानी से लेजा सकेंगे गोल्‍ड ज्‍वैलरी

विदेश में शादी के लिए आसानी से लेजा सकेंगे गोल्‍ड ज्‍वैलरी

विदेशों में शादी अटेंड करने के लिए यदि आप गोल्‍ड ज्‍वैलरी लेकरजाते हैं तो कस्‍टम की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सरकार ये प्रक्रिया आसान बनाने जा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: May 23, 2016 15:51 IST
विदेश में शादी के लिए आसानी से लेकर जा सकेंगे गोल्‍ड ज्‍वैलरी, नियम आसान करने की तैयारी में सरकार- India TV Paisa
विदेश में शादी के लिए आसानी से लेकर जा सकेंगे गोल्‍ड ज्‍वैलरी, नियम आसान करने की तैयारी में सरकार

नई दिल्‍ली। भारतीय परंपरा के अनुसार शादी विवाह में गोल्‍ड ज्‍वैलरी का विशेष महत्‍व होता है। यदि कोई भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश से बाहर शादी करने जाता है या फिर कोई एनआरआई भारत में शादी की प्‍लानिंग करता है, तो इन दोनों स्थिति में सबसे बड़ी मुश्किल एयरपोर्ट पर कस्‍टम क्लियरेंस को लेकर होती है। लेकिन संभव है कि जल्‍द ही आपको इससे राहत मिल जाए। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सरकार भारत आने वालों और यहां से जाने वालों को कस्टम क्लीयरेंस की मुश्किल से निजाद दिलाने के लिए नए नियम लागू करने जा रही है।

सीबीईसी बना रहा है नई गाइडलाइंस

खबर के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) नियमों को आसान बनाने के लिए नई गाइडलाइंस बनाने पर काम कर रहा है। यदि नई गाइडलाइन अमल में आ जाती है तो इससे कस्टम्स पोर्ट्स पर केवल व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए महंगी जूलरी लाना आसान हो जाएगा। इकोनोमिक टाइम्‍स से हुई बातचीत में वित्‍त मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया विभाग को भारतीय परंपरा में गोल्‍ड ज्‍वैलरी के महत्‍व का अहसास है। हम जानते हैं कि कुछ लोग शादियों और कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ज्वैलरी लेकर आते हैं और उसे वापस भी ले जाते हैं। ऐसे में हम प्रक्रिया को और भी आसान बनाने जा रहे हैं।

जानिए सोने से जुड़े ये फैक्‍ट्स

Facts of Gold

Gold-1Facts of Gold

Gold-2Facts of Gold

Gold-3Facts of Gold

Gold-4Facts of Gold

Gold-5Facts of Gold

सरकार ने उठाए हैं सख्‍त कदम

सरकार ने गोल्‍ड का इंपोर्ट घटाने के लिए पिछले दिनों इसकी कस्टम्स ड्यूटी को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था। इसके अलावा, सोने की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा जांच को भी काफी सख्त कर दिया गया था। सरकार की तरफ से उठाए गए इन कदमों का असर उन यात्रियों पर पड़ा, जो विदेश में शादियों के लिए ले जाई गई जूलरी वापस लेना चाहते थे या प्रवासी भारतीय ऐसे कार्यक्रमों के लिए जूलरी लाना चाहते थे, क्योंकि पोर्ट्स पर उन्हें काफी मुश्किल भरी प्रक्रिया से गुजरना होता था। उन्हें जूलरी की फोटोग्राफी करानी होती थी और एक अलग काउंटर में इसकी कागजी प्रक्रिया को पूरा करना होता था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement