नई दिल्ली। फेसबुक पर अब आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति जाली अकाउंट नहीं बना पाएगा। फेसबुक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जिससे आपके नाम और फोटो को यूज कर जाली अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति तुरंत पकड़ा जाएगा। फेसबुक के मुताबिक यह फीचर महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए लाया जा रहा है। जब फेसबुक इस बात का पता लगा लेगा कि कोई अन्य यूजर आपके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर अकाउंट बना सकता है, तो वह आपको तुरंत अलर्ट कर देगा। इसके तहत फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेजेगा।
ऐसे पकड़ा जाएगा जाली अकाउंट बनाने वाला
अगर कोई आपकी फोटो या नाम का इस्तेमाल करेगा तो फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेजेगा। इसमें आपको यह जानकारी दी जाएगी कि कोई अन्य यूजर आपके नाम और प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर जाली अकाउंट बना रहा है। इसके बाद आपको यह बताना होगा कि जो प्रोफाइल सवालों के घेरे में है वह आपकी निजी सूचनाओं के आधार पर बनी है या वह किसी अन्य से जुड़ी है जो आपके नाम से जाली अकाउंट नहीं बना रहा है। फेसबुक का नोटिफिकेशन प्रोसेस ऑटोमेटेड होगा। फेसबुक की टीम उन सभी प्रोफाइल्स की मैन्युअली समीक्षा करेगी जो सवालों के घेरे में हैं। फेसबुक ने यह फीचर नवंबर में टेस्ट किया था। यह 75 फीसदी दुनिया में लाइव हो चुका है।
तस्वीरों में देखिए एप्पल के इस फोन को
iPhone 6s
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
महिला उत्पीडऩ रोकने के लिए फेसबुक लाएगा ये फीचर
फेसबुक यह फीचर खासतौर पर महिलाओं के लिए ला रहा है ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर होने वाले महिला उत्पीडऩ को रोका जा सके और फेसबुक यूज करते वक्त महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस फीचर को लाने से पहले फेसबुक ने यूजर्स,गैर सरकारी संगठनों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य समूहों से राउंड टेबल चर्चाएं की थी। इसका मकसद था कि प्राइवेसी और सेफ्टी जैसे मसलों को उसका प्लेटफॉर्म का कैसे अच्छे तरीके से एड्रेस कर सकता है। फेसबुक के ग्लोबल सेफ्टी के प्रमुख एंटिगोन डेविस का कहना है कि दुनिया के निश्चित क्षेत्रों की कुछ महिलाओं के लिए इम्प्रेशन चिंता का विषय है क्योंकि वहां निश्चित सांस्कृतिक और सामाजिक जटिलताएं हैं।