Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शून्य GST रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए शुरू हुई SMS सेवा, 22 लाख करदाताओं को होगा फायदा

शून्य GST रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए शुरू हुई SMS सेवा, 22 लाख करदाताओं को होगा फायदा

सीबीआईसी ने कहा कि जीएसटीएन पोर्टल पर तत्काल प्रभाव से शून्य फॉर्म जीएसटीआर-3बी भरने के तरीके के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 09, 2020 9:01 IST
Now Nil GST Return Filing through SMS, 22 lakh businesses benefitted- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Now Nil GST Return Filing through SMS, 22 lakh businesses benefitted

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को शून्य मासिक जीएसटी (माल एवं सेवा कर) रिटर्न भरने वाले करदाताओं के लिए एसएमएस (शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस) सेवा शुरू की है। इससे करीब 22 लाख पंजीकृत करदाताओं को लाभ होगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक बयान में कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए  बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने उन्हें एसएमएस के जरिये जीएसटीआर-3बी फॉर्म में शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न भरने की अनुमति दे दी है। इससे 22 लाख पंजीकृत करदाताओं के लिए जीएसटी का अनुपालन करना आसान होगा।

ऐसा नहीं होने पर उन्हें साझा पोर्टल पर अपने एकाउंट पर लॉगइन करना होता और उसके बाद हर महीने रिटर्न फाइल करना होता। शून्य रिटर्न आगामी महीने की पहली तारीख को 14409 पर एसएमएस कर भेजा जा सकता है। इस सुविधा के तहत जिन इकाइयों का फॉर्म जीएसटी-3बी में सभी सारणी में शून्य या कोई एंट्री नहीं है,  वे पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग कर एसएमएस के जरिये रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

उक्त रिटर्न का सत्यापन पंजीकृत मोबाइल नंबर आधारित वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सुविधा के जरिये होगा। सीबीआईसी ने कहा कि जिन करदाताओं की देनदारी शून्य है, उन्हें जीएसटी पोर्टल पर लॉगऑन करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने केंद्रीय जीएसटी नियमों में नया नियम पिछले महीने पेश किया था।

इसके तहत शून्य रिटर्न एसएमएस सुविधा के जरिये भरने की अनुमति करदाताओं को दी गई थी। सीबीआईसी ने कहा कि जीएसटीएन पोर्टल पर तत्काल प्रभाव से शून्य फॉर्म जीएसटीआर-3बी भरने के तरीके के बारे में जानकारी उपलब्ध है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत 1.22 करोड़ इकाइयां पंजीकृत हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement