Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब लैंडलाइन पर मुफ्त में सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल, BSNL शुरू की फ्री टू होम सर्विस

अब लैंडलाइन पर मुफ्त में सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल, BSNL शुरू की फ्री टू होम सर्विस

अपने लैंडलाइन कस्‍टमर्स के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने एक बेहद खास फ्री टू होम सर्विस की शुरूआत की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 02, 2016 8:42 IST
अब लैंडलाइन पर मुफ्त में सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल, BSNL शुरू की फ्री टू होम सर्विस
अब लैंडलाइन पर मुफ्त में सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल, BSNL शुरू की फ्री टू होम सर्विस

नयी दिल्ली। अपने लैंडलाइन कस्‍टमर्स के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने एक बेहद खास फ्री टू होम सर्विस की शुरूआत की है। इस सर्विस के तहत उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर आई कॉल को अपने घर या ऑफिस में लगे बीएसएनएल लैंडलाइन फोन पर ट्रांसफर कर सकता है। यह सर्विस पूरी तरह से निशुल्‍क होगी। BSNL के मुताबिक यह सर्विस ऐसे कस्‍टमर्स के लिए फायदेमंद होगी, जो ज्‍यादा समय फोन पर बिताते हैं और उन्‍हें मोबाइल फोन पर बार बार फोन उठाने में परेशानी होती है।

मुफ्त में मिलेगी यह फ्री टू होम सर्विस

कंपनी ने एक बयान में बताया कि BSNL  की फ्री टू होम सेवा पूरी तरह से मुफ्त होगी। इसके लिए यूजर्स को किसी भी तरह के एक्‍स्‍ट्रा चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा। ऐसे में अब मोबाइल ग्राहक मुफ्त में अपनी मोबाइल कॉल को बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन पर सुन सकते हैं।

BSNL कस्‍टमर्स अब पा सकते हैं अपना मनचाहा मोबाइल नंबर, ये है पूरा प्रोसेस

BSNL Numbers

1 (52)IndiaTV Paisa

2 (45)IndiaTV Paisa

3 (43)IndiaTV Paisa

4 (41)IndiaTV Paisa

5 (37)IndiaTV Paisa

6 (24)IndiaTV Paisa

7 (14)IndiaTV Paisa

सभी कॉल फॉर्वर्डिंग ऑप्‍शन पर मिलेगी सुविधा

BSNL  के मुताबिक यह सर्विस सभी प्रकार के कॉल फॉर्वर्डिंग ऑप्‍शन के साथ मिलेगी। जैसे आप चाहें तो अपनी सभी कॉल को बीएसएनएल लैंड लाइन पर ट्रांसफर कर सकते हैं। या फिर फोन बिजी होने, हैंडसैट स्‍विचऑफ होने, आउटऑफ कवरेज होने पर भी अपनी कॉल को बीएसएनएल लैंडलाइन पर ट्रांसफर कर सकते हैं। बीएसएनएल की यह सर्विस सर्किल के भीतर या बाहर के मोबाइल नंबर पर भी मिलेगी। लेकिन सिर्फ होम सर्किल वाले नंबर पर ही यह सेवा मुफ्त होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement