Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी की वजह से रघुराम राजन ने स्‍वीकार नहीं किया RBI गवर्नर का दूसरा कार्यकाल, चिदंबरम ने किया खुलासा

नोटबंदी की वजह से रघुराम राजन ने स्‍वीकार नहीं किया RBI गवर्नर का दूसरा कार्यकाल, चिदंबरम ने किया खुलासा

पी चिदंबरम ने अपनी कितान में दावा किया है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी की वजह से रघुराम राजन ने आरबीआई गवर्नर का दूसरा कार्यकाल स्‍वीकार नहीं किया।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 11, 2017 15:50 IST
नोटबंदी की वजह से रघुराम राजन ने स्‍वीकार नहीं किया RBI गवर्नर का दूसरा कार्यकाल, चिदंबरम ने किया खुलासा
नोटबंदी की वजह से रघुराम राजन ने स्‍वीकार नहीं किया RBI गवर्नर का दूसरा कार्यकाल, चिदंबरम ने किया खुलासा

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि केंद्र सरकार की नोटबंदी की वजह से ही रघुराम राजन ने आरबीआई गवर्नर का दूसरा कार्यकाल स्‍वीकार नहीं किया।

चिदंबरम ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के किसी व्यक्ति ने केंद्र सरकार को नोटबंदी के विरोध में एक पांच पेज का पत्र ठीक उसी दिन भेजा था, जिस दिन रघुराम राजन ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर का पद छोड़ा था।

इसके साथ ही, चिदंबरम ने केंद्र सरकार से कहा है कि उस पत्र को सार्वजनिक किया जाए। चिंदबरम ने अपनी किताब फि‍यरलेस इन ऑपोजिशन, पावर एंड अकाउंटबिलिटी के लॉन्चिंग अवसर पर यह बात कही।

  • उन्होंने कहा कि अगर सरकार पारदर्शी है तो उस पत्र को सार्वजनिक करे।
  • यह पत्र सरकार को आरबीआई की तरफ से लिखा गया था।
  • इसमें बड़े नोट बंद किए जाने का विरोध किया गया था।
  • चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण ही राजन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर का दूसरा कार्यकाल स्‍वीकार नहीं किया।
  • चिदबंरम ने कहा कि सरकार ने राजन के लिए गवर्नर बने रहना बेहद मुश्किल कर दिया था और इसी कारण ऐसा लगता है कि उन्होंने गवर्नर पद छोड़ने का फैसला लिया।

चीन का पहला बड़ा स्वदेशी विमान इसी साल भरेगा उड़ान, देखिए तस्वीरें

China C919

-1x-1 IndiaTV Paisa

0023ae82ca0f1545201b1b IndiaTV Paisa

264EAE7400000578-2978940-Progress_The_C919_built_by_the_Commercial_Aircraft_Corporation_o-a-42_1425472983375 IndiaTV Paisa

C919-Steph-De-Wolf IndiaTV Paisa

C919 Cockpit IndiaTV Paisa

C-919IndiaTV Paisa

  • सरकार नोटबंदी करना चाहती थी और रघुराम राजन इसका विरोध कर रहे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement