Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 मई से बुकिंग को लेकर सरकार से नहीं मिली कोई सूचना: एयरलाइंस

4 मई से बुकिंग को लेकर सरकार से नहीं मिली कोई सूचना: एयरलाइंस

सरकार ने एयरलाइंस से कहा है कि वो उड़ानों पर सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग पर फैसला ले

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 19, 2020 19:36 IST
aviation sector- India TV Paisa

aviation sector

नई दिल्ली। विस्तार और एयरएशिया इंडिया जैसी एविएशन सेक्टर की कंपनियों ने रविवार को कहा कि उन्हें टिकटों की बुकिंग शुरू करने के संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक दिन पहले ही कंपनियों को सलाह दी थी कि वे सेवा चालू करने को लेकर सरकार के निर्णय के बाद ही टिकट बुक करना शुरू करें। दोनों कंपनियों ने इसी को लेकर यह टिप्पणी की। हालांकि विस्तार और एयरएशिया इंडिया समेत लगभग सभी विमानन कंपनियों ने चुनिंदा घरेलू मार्ग पर चार मई से टिकट बुक करना शुरू कर दिया है। एअर इंडिया ने भी शनिवार को चार मई से चुनिंदा घरेलू और एक जून से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टिकट बुक करने की घोषणा की थी। लेकिन पुरी की सलाह के बाद उसने रविवार से इस पर रोक लगा दी।

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते विमानन सेवाओं समेत अन्य सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक है। विस्तार के प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस संबंध में मंत्रालय की ओर से सूचना मिलने का इंतजार है। हमने टिकटों की बिक्री और विमान परिचालन को पिछले आदेश के मुताबिक तीन मई तक निलंबित किया है। एक बार इस मसले पर स्पष्टता आने के बाद हम उसी के अनुसार काम करेंगे। एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा से कहा कि सरकार ने तीन मई तक बंद का ऐलान किया है। इसलिए हमने चार मई के बाद से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement