नई दिल्ली। भले ही तेल कंपनियां क्रूड की कीमतों में आई गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती नहीं कर रही है। लेकिन, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को घटाकर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। ग्लोबल मार्केट में गैस की कीमतों में कमजोरी को देखते हुए तेल कंपनियों ने नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 82.50 रुपए घटा दिए हैं। वहीं कमर्शियल सिंलेडर की कीमतों में 163 रुपए तक की कटौती की गई है। गैस कीमतों में कटौती का फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो सब्सिडी नहीं ले रहे हैं। गैस के साथ तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों को भी 12 फीसदी सस्ता कर दिया है। वहीं, तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में चार पैसे और डीजल में तीन पैसे की कटौती की है। नई कीमतें आज (1 फरवरी) से लागू हो चुकी हैं।
दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर 575 रुपए
कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर 575 रुपए का रह गया है। पहले इसकी कीमत 657.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर (नॉन सब्सिडी) के दाम 686.50 रुपए से घटकर 602 रुपए हो गया है। कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में नॉन सब्सिडी वाला 671 रुपए की जगह अब 585 रुपए मिलेगा। चेन्नई में गैर सब्सिडी वाला 671.50 रुपए के बदले 587 रुपए में मिलेगा। घरेलू सिंलेडर के अलावा तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में भी 163 रुपए तक की कटौती की है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1180 रुपए से घटकर 1031 हो गई है।
पेट्रोल-डीजल में कटौती के नाम पर मजाक
देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में चार पैसे और डीजल में तीन पैसे की कटौती की है। इस कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 59.95 रुपये और डीजल 44.68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने शनिवार को जारी अधिसूचना में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क एक रुपए और डीजल पर डेढ़ रुपये की घोषणा की है, जो रविवार से प्रभावी हो गई है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पंपों पर बिकने वाले खुदरा (नॉन ब्रांडेड) पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8.48 रुपए से बढ़कर 9.48 रुपए प्रति लीटर तथा नॉन ब्रांडेड डीजल पर उत्पाद शुल्क 9.83 रुपए से बढ़कर 11.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है।