Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 5.57 रुपए महंगा, लेकिन नॉन-‍सब्सिडाइज्‍ड सिलेंडर के 14.50 रुपए घटे दाम

सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 5.57 रुपए महंगा, लेकिन नॉन-‍सब्सिडाइज्‍ड सिलेंडर के 14.50 रुपए घटे दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से कटौती की गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 03, 2017 11:19 IST
सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 5.57 रुपए महंगा लेकिन नॉन-‍सब्सिडाइज्‍ड सिलेंडर के 14.50 रुपए घटे दाम- India TV Paisa
सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ 5.57 रुपए महंगा लेकिन नॉन-‍सब्सिडाइज्‍ड सिलेंडर के 14.50 रुपए घटे दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की राहत के बाद आम लोगों को एलपीजी सिलेंडर ने झटका दिया है।ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम 5.57 रुपए बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी 5 फीसदी की कमी की गई है।

वहीं, गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से कटौती की गई है। इस प्रकार 1 अप्रैल से दिल्‍ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 440.90 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटकर 723 रुपए रह गए हैं।

यह भी पढ़ें :हर 3-4 साल में बदलेंगे 500 और 2000 के नोटों के सुरक्षा मार्क्‍स, नकली नोटों पर सरकार ऐसे कसेगी नकेल

जेट फ्यूल या ATF की कीमत में 2,811.38 रुपए प्रति किलोलीटर की दर से कटौती की गई है जो करीब 5.1 फीसद बैठती है। इस कटौती के साथ ही जेट फ्यूल की कीमत 51,428 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। ऑयल कंपनियों ने बताया कि नई दरें 1 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं।

ये हैं चारों महानगरों में सब्सिडाइज्‍ड और नॉन सब्सिडाइज्‍ड गैस के दाम

यह भी पढ़ें :हेल्‍थकेयर, शिक्षा और तीर्थयात्रा पर नहीं लागू होगा GST, पहले साल सरकार नहीं देना चाहती कोई झटका

जेट फ्यूल की कीमतों में की गई यह कटौती उस सीमांत वृद्धि के संदर्भ में है जिसमें 1 मार्च को 214 रुपए प्रति किलो लीटर और 1 फरवरी को 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। इसी के साथ ही बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर, जिनकी खरीद उन लोगों की ओर से की जाती है जिन्होंने या तो सब्सिडी छोड़ रखी है या फिर जिन्होंने 14.2 किलो वाले सालाना 12 सिलेंडर का कोटा पूरा कर लिया है और जिसे बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है, उसकी कीमत भी 737.50 रुपए (14.2 किलो) से घटाकर 723 रुपए कर दी गई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement