नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) का इस्तेमाल वाहन ईंधन के रूप में करने को मंजूरी दे दी है। जल्द ही देश भर में नए LNG में गैस पंप स्थापित होंगे।
यह भी पढ़ें : Maruti की इन 7 कारों का हो रहा है बेसब्री से इंतजार, जानिए कब होगी ये लॉन्च और कीतनी होंगी कीमतें
सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि,
हमने वाहन ईंधन के रूप में LNG को मंजूरी दी है। अब पेट्रोलियम सहित विभिन्न मंत्रालय मानक परिभाषित करेंगे।
यह भी पढ़ें :सरकार ने सीबीएम गैस कंपनियों को कीमत तय करने और मार्केटिंग की दी आजादी
- इस बारे में पेट्रोनेट एलएनजी के साथ समझौता किया गया है।
- मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही देश भर में पेट्रोल पंपों की तर्ज पर LNG पंप स्थापित किए जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि LNG सस्ता व भविष्य का ईंधन है और सरकार इसके इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से की थी मुलाकात
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिका के नए ऊर्जा मंत्री रिक पेरी से इस महीने की शुरुआत में मुलाकात की थी और अमेरिका से LNG के आयात तथा ऊर्जा क्षेत्र में भारतीय निवेश की संभावना पर चर्चा की थी। प्रधान ने यूएस कैपिटोल की यात्रा के दौरान पेरी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) में भारतीय निवेश और अमेरिका द्वारा अगले साल की शुरुआत से भारत को LNGके निर्यात की संभावना पर चर्चा की थी।