Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुजरात: 2.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, किसी नए कर का ऐलान नहीं

गुजरात: 2.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, किसी नए कर का ऐलान नहीं

बजट में शहरी विकास और आवास विभाग के लिये 13,493 करोड़ रुापये का कोष घोषित करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 900 करोड़ रुपये का आवंटन। जिसमें 55,000 नये आवास बनाये जायेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 03, 2021 21:34 IST
गुजरात के बजट में कोई...- India TV Paisa
Photo:PTI

गुजरात के बजट में कोई नया कर नहीं

नई दिल्ली। गुजरात के उप- मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को राज्य का वर्ष 2021- 22 के लिये 2,27,029 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया जिसमें 59 प्रतिशत आवंटन विकास कार्यों के लिये किया गया है। पटेल ने बजट भाषण पढ़ते हुये कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था कोविड- 19 महामारी के प्रभाव से उबर रही है। पटेल उप- मुख्यमंत्री होने के साथ साथ राज्य के वितत मंत्री भी हैं। उन्होंने पेश बजट में कोई नया कर नहीं लगाया और न ही कोई मौजूदा कर बढ़ाया है। बजट अनुमानों में वित्त वर्ष के दौरान 587.88 करोड़ रुपये का अधिशेष रहने का अनुमान लगाया गया है। राज्य का राजकोषीय घाटा जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 1.49 प्रतिशत रहा। वर्ष 2020-21 में यह घाटा तेजी से बढ़कर 3.10 प्रतिशत पर पहुंच गया।

क्या हुआ है बजट में ऐलान

  • बजट में पांच साल के लिये एक लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ ‘वन बंधु कल्याण योजना’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत
  • मछुआरों के लिये सागर खेडू योजना-2 के तहत पांच साल के लिये 50,000 करोड़ रुपये आवंटित
  • पांच साल के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों में दो लाख युवाओं की नियुक्ति का ऐलान
  • किसानों और कंपनियों को 50,000 एकड़ बंजर भूमि बागवानी फसलों को उगाने के लिये पट्टे पर देने के लिए नई योजना का ऐलान , 100 करोड़ रुपये का आवंटन
  • एतिहासिक महत्व वाले पुराने विद्यालयों की मरम्मत और उन्हें सुरक्षित बनाने के लिये 25 करोड़ रुपये आवंटित
  • राज्य में कोविड- 19 टीकाकरण के लिये एक विशेष टीका प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित
  • बजट में शहरी विकास और आवास विभाग के लिये 13,493 करोड़ रुापये का कोष घोषित करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 900 करोड़ रुपये का आवंटन। जिसमें 55,000 नये आवास बनाये जायेंगे।
  • ई- वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिये 26 करोड़ रुपये सब्सिडी के लिये
  • दो मेगा टैक्सटाइल पार्क की भी योजना। राज्य में स्टच्यू आफ यूनिटी क्षेत्र के विकास के लिये 652 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
  • अहमदाबाद, सोमनाथ, अंबाजी, द्वारका, सपुतारा और गीर में हेलीपोर्ट विकसित करने के लिये तीन करोड़ रुापये का आवंटन किया जायेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement