सुंदरराजन ने कहा, इस तरह का एक मामला आंध्र प्रदेश के 18 कंप्यूटरों से जुड़ा है, पांच अन्य मामले हैं। इनमें से एक मामला केरल का है जहां पंचायत के कुछ कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं। सुंदरराजन ने कहा कि उक्त सभी मामले अलग से काम करने वाली प्रणालियों या एकल मशीनों से जुड़े हैं। सचिव ने कहा, सरकार मार्च से ही पूरी तरह सतर्क थी। जहां तक नेटवर्कों का सवाल है तो हम जरूरी सुरक्षा पैचेज पहले ही इंस्टाल कर चुके थे। हमें रैंसमवेयर के किसी बड़े असर की कोई रिपोर्ट नहीं है।
क्विकहील ने एक बयान में कहा है कि उसने 48000 से अधिक एमएस 17-010 शेडो ब्रोकर हिट्स पकड़े हैं जो कि भारत में वानाक्र्राई रैंसमवेयर के लिए जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि वानाक्राई ने रूस व ब्रिटेन सहित 150 से अधिक देशों के कंप्यूटर नेटवर्क को प्रभावित किया है इसे अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला बताया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार इस मालवेयर ने दुनिया भर में दो लाख से अधिक सिस्टम को प्रभावित किया है। वानाक्राई कंप्यूटर को बुरी तरह से प्रभावित करता है और उस पर फाइलों तक पहुंचने के रास्ते को लॉक कर देता है।