Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुकेश अंबानी की एप-आधारित टैक्‍सी सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं, कंपनी ने खबरों को बताया गलत

मुकेश अंबानी की एप-आधारित टैक्‍सी सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं, कंपनी ने खबरों को बताया गलत

अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को कहा है कि उसकी एप-आधारित टैक्‍सी सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं है।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 25, 2017 16:15 IST
मुकेश अंबानी की एप-आधारित टैक्‍सी सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं, कंपनी ने खबरों को बताया गलत
मुकेश अंबानी की एप-आधारित टैक्‍सी सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं, कंपनी ने खबरों को बताया गलत

नई दिल्‍ली। अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शनिवार को कहा है कि उसकी एप-आधारित टैक्‍सी सेवा शुरू करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी का कहना है कि असंबंधित क्षेत्रों में उतरने के पीछे उसे कोई औचित्‍य नजर नहीं आता।

पिछले काफी समय से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिलायंस जियो जल्द ही एप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू कर सकती है।

  • रिलायंस जियो ने अपनी दूरसंचार सेवा शुरू होने के 170 दिन के भीतर 10 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को पार कर लिया है।
  • कंपनी आमतौर पर अटकलों का जवाब नहीं देती है लेकिन एक ऑनलाइन प्रकाशन में जब यह कहा गया कि जियो ने टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए 600 कारों का ऑर्डर दिया है तो उसे ट्वीटर पर इसका खंडन करना पड़ा।
  • रिलायंस प्रवक्ता ने ऐसी रिपोर्ट के बारे में ट्वीट करके कहा, रिपोर्ट गलत है और इसका खंडन किया जाता है।
  • कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कंपनी का किसी भी असंबंधित विविध क्षेत्रों में उतरने का कोई इरादा नहीं है।
  • हालांकि, जियो ने इस सप्ताह के शुरू में एप-आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ टैक्सी सेवा का इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो प्री-पेड वॉलेट के जरिये भुगतान सुविधा के लिए भागीदारी की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement