Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विजय माल्‍या के किंगफिशर ब्रांड को नहीं मिला खरीदार, एक बार फिर असफल रही नीलामी

विजय माल्‍या के किंगफिशर ब्रांड को नहीं मिला खरीदार, एक बार फिर असफल रही नीलामी

किंगफिशर एयरलाइंस से बकाया वसूलने के लिए बैंकों का ट्रेडमार्क, लोगो तथा टैग लाइन फ्लाई द गुड टाइम्स की नीलामी का प्रयास एक बार फिर विफल रहा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 26, 2016 11:36 IST
विजय माल्‍या के किंगफिशर ब्रांड को नहीं मिला खरीदार, एक बार फिर असफल रही नीलामी
विजय माल्‍या के किंगफिशर ब्रांड को नहीं मिला खरीदार, एक बार फिर असफल रही नीलामी

मुंबई। ठप पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस से 9,000 करोड़ रुपए के बकाया का एक हिस्सा वसूलने के लिए बैंकों का एयरलाइंस के ट्रेडमार्क, किंगफिशर के लोगो तथा कभी काफी लोकप्रिय रही टैग लाइन फ्लाई द गुड टाइम्स की नीलामी का प्रयास एक बार फिर विफल रहा। हालांकि अबकी बार इसके लिए आरक्षित मूल्य कम यानी 330.03 करोड़ रुपये रखा गया था। फिर भी इसे कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा बैंकों ने किंगफिशर हाउस में रखी करीब 13.70 लाख रुपये की चल संपत्तियों को भी नीलामी के लिए पेश किया, लेकिन इसके लिए भी किसी ने बोली नहीं लगाई।

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के गठजोड़ द्वारा फ्लाइंग मॉडल्स, फनलाइनर, फ्लाई किंगफिशर और फ्लाई बर्ड उपकरण की नीलामी का भी प्रयास किया। एक सूत्र ने कहा, मुझे लगता है कि ट्रेडमार्क के लिए आरक्षित मूल्य को अभी भी बोली लगाने वाला ऊंचा मान रहे हैं। विधि विशेषज्ञों का मानना है कि किंगफिशर के ब्रांड मूल्य को काफी झटका लग चुका है, इसी वजह से इनके लिए कोई खरीदार नहीं मिल रहा है।

बैंकरों ने इससे पहले अप्रैल में इन ट्रेडमार्क की नीलामी का प्रयास किया था। उस समय इसका आरक्षित मूल्य 366.70 करोड़ रुपए रखा गया था। यह नीलामी विफल हो गई थी, क्‍योंकि किसी ने भी इसके लिए बोली नहीं लगाई थी।  इस बार बैंकों ने आरक्षित मूल्य 10 प्रतिशत घटाकर 330.03 करोड़ रुपए कर दिया है। जिस समय एयरलाइंस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी उस दौरान ग्रांट थार्नटन से किंगफिशर ब्रांड का मूल्यांकन 4,000 करोड़ रुपए से अधिक का लगाया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement