नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के कीमतों में किसी भी तरह की बढ़त से राहत लगातार जारी है। आज 30वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कच्चे तेल में फिलहाल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर गिरावट आगे बढ़ती है तो ईंधन की कीमतों में कटौती का ऐलान संभव है।
कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव
कच्चे तेल की कीमतों में फिलहाल उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। पिछले एक महीने में ब्रेट की कीमतें 69 डॉलर से लेकर 76 डॉलर प्रति बैरल के बीच में हैं। यानि साफ है कि तेल कंपनियों पर दबाव बना हुआ है। यही वजह है कि भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले करीब एक महीने से कोई बदलाव न हुआ हो, लेकिन कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तरों पर बनी हुई हैं। हालांकि बाजार के जानकार किसी दबाव की स्थिति में क्रूड के 67 डॉलर तक आने का अनुमान लगा रहा है, अगर ऐसा होता है तो संभावना है कि तेल कंपनियां इसका फायदा ग्राहकों को दें।
कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतें
इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल
दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 99.47 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 98.92 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 96.45 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर
पुणे में आज पेट्रोल 107.10 रुपये और डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल
लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, केरल, बिहार और पंजाब सहित 15 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चले गए हैं। चेन्नई में भी कीमतें 100 रुपये के पार थीं, हालांकि 3 रुपये की कटौती के साथ कीमतें इससे नीचे पहुंच गई है1 मई को जहां दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था। वही आज 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। जुलाई महीने में पेट्रोल की कीमत में 9 बार और डीज़ल की कीमत में 5 बार बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि, डीज़ल एक दिन सस्ता भी हुआ था. जून महीने में पेट्रोल-डीज़ल के भाव में 16 बार इजाफा किया गया था. इस दौरान राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का दाम 09.14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है.