नई दिल्ली। शेयर बाजार की गिरावट अब आपके प्रोविडेंट फंड खाते में जमा रकम पर भी असर डाल सकती है। सरकार ने आज साफ कर दिया है कि इम्पलॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) द्वारा स्टॉक मार्केट में लगाए गए पैसे पर सरकार किसी प्रकार की गारंटी नहीं देगी। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए कहा कि स्टॉक मार्केट में किया गया निवेश बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर है। ऐसे में सरकार ने इसमें हुए किसी भी प्रकार के नुकसान की गारंटी नहीं दी है।
Digital India: तीन घंटे में मिलेगा पीएफ का पैसा, EPFO मार्च से शुरू करेगा नई सुविधा
इस साल 5 फीसदी डिपॉजिट निवेश करने की योजना
ईपीएफओ ने इसी साल 6 अगस्त को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश शुरू किया। वहीं इस साल ईपीएफओ ने अपने 5 फीसदी इंक्रीमेंटल डिपॉजिट को ईटीएफ में निवेश करने की योजना बनाई है। दत्तात्रेय ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि ईपीएफओ की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ ने इन बाजार के जोखिमों को ध्यान में रखते हुए ही बाजार में निवेश को मंजूरी दी है।
3 Steps: EPF एकाउंट चेक करना हुआ आसान, इन तीन तरीकों से जाने अपना बैलेंस
3174 करोड़ का हुआ निवेश
इससे पहले कल वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में सदन को बताया कि अगस्त से लेकर 30 नंवबर के बीच ईपीएफओ ने ईटीएफ में 3174 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ईपीएफओ को इस साल इंक्रीमेंटल डिपॉजिट के माध्यम से 1.2 लाख करोड़ रुपए हासिल होने का अनुमान है। इसे देखते हुए वित्त वर्ष 2015-16 में ईपीएफओ 6000 करोड़ रुपए का निवेश कर सकता है।