नई दिल्ली। 1 जुलाई से देश भर में लागू हुए जीएसटी (Goods and Services Tax) को लेकर आम लोगों और कारोबारियों के बीच असमंजस की स्थिति तो बनी ही हुई है। वहीं इस बीच ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर जीएसटी को लेकर फैल रही अफवाहों से स्थिति बेहद पेचीदा होती जा रही है।
क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगा दो बार जीएसटी
हंसमुख अधिया ने ट्विटर पर कहा कि कई सोशल प्लेटफॉर्म पर गलत मैसेज चलाया जा रहा है कि अगर आप यूटिलिटीज बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको दो बार जीएसटी देना होगा। अधिया ने इस पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत मैसेज है। उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेज सोशल मीडिया में डालने से पहले उसकी असलियत जरूर जांच लें।
1/2 A wrong message is doing rounds on social media that if u make payment of utility bills by credit cards,you will be paying GST twice.
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) July 2, 2017
2/2 This is completely untrue. Please do not recirculate such message without checking it with authority.
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) July 2, 2017
ये है मैसेज
मैसेज में कहा जा रहा है कि यदि आप यूटिलिटी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो भुगतान के वक्त जीएसटी काटा जाएगा, फिर बिल पेमेंट के समय सर्विस टैक्स के रूप में फिर से जीएसटी देना होगा।
ये है क्लेरिफिकेशन
आप को बता दें कि जीएसटी लागू होने से पहले भी क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर सर्विस टैक्स नहीं लगाया जाता था। यूटिलिटी सर्विस प्रोवाइडर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड देने वाले बैंक को एक मामूली राशि देता था जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट कहते हैं। सर्विस टैक्स केवल मर्चेंट डिस्काउंट रेट पर लगाया गया था जिसे यूटिलिटी सर्विस प्रोवाइडर ही वहन करता था। ज्यादातर मामलों में सर्विस प्रोवाइडर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट लेने के लिए अलग से किसी अमाउंट की डिमांड नहीं करते थे।