Story Highlites
- आंकड़े बताते हैं कि महंगाई और मानसून में कोई सीधा संबंध नहीं है।
- अगर इस साल देश में मानसून सामान्य रहता है तो भी महंगाई दर मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी।
- फूड इनफ्लेशन पर मानसून से ज्यादा असर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) और ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतें डालती हैं।
- बिजली, ईंधन, मशीनरी और कीटनाशकों की वजह से खाद्य उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी होती है।