नई दिल्ली। सरकार ने आज जोर देकर कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) एक जुलाई से ही लागू होगा और इसके सुचारू क्रियान्वयन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है। सरकार ने इसे टाले जाने की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि जीएसटी के क्रियान्वयन में देरी की अफवाह केवल एक झूठ है। कृपया इसको लेकर गुमराह न हों। मंत्रालय ने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने के लिए तैयारी जोर-शोर से जारी है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने 1,200 वस्तुओं तथा 500 सेवाओं पर कर की दरें तय कर दी हैं। इन वस्तुओं और सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के कर स्लैब में रखा गया है। परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। जीएसटी परिषद की रविवार को हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्यों ने ज्यादातर मुद्दों पर विचार-विमर्श कर लिया है।