नई दिल्ली। बायोडीजल पर लगने वाला 18 फीसदी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) जल्द घट सकता है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है कि वह वित्त मंत्रालय से बायोडीजल पर GST को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने के लिए कहेंगे। अगर ऐसा होता है तो इससे बायोडीजल की कीमतों में भारी कमी आ सकती है। बायोडीजल निर्माताओं ने भी सरकार से टैक्स को घटाने की मांग की थी।
जुलाई में बायोडीजल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट संदीप चतुर्वेदी ने बायोडीजल पर ज्यादा टैक्स की वजह से यह डीजल से भी महंगा हो गया है। ज्यादा टैक्स की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से बायो डीजल की मांग घट सकती है।
बायोडीजल प्लांट के अलावा कई तरह के वनस्पति और पशु बसा से मिलता है, इसको सामान्य डीजल के साथ मिलाया जाता है ताकि देश में डीजल आयात में कमी आ सके और डीजल खपत होने पर कम प्रदूषण फैले। अगले 6 सालों के दौरान देश में बायोडीजल की मार्केट को 6 गुना किए जाने का लक्ष्य है। 2022 तक डीजल में 5 फीसदी बायोडीजल और पेट्रोल में 10 फीसदी इथनॉल की मिलावट किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है, ऐसा होने पर बायोडीजल का मार्केट 50,000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है, मौजूदा समय में यह सिर्फ 6,500 करोड़ रुपए का बाजार है। 2022 तक लक्ष्य को पूरा करने के लिए 675 करोड़ लीटर बायोडीजल और 450 करोड़ लीटर इथनॉल की जरूरत पड़ेगी।