सिंगापुर। भारत और ईरान के संबंधों के लिए बेहद महत्वपर्ण माने जा रहे चाबहार बंदरगाह का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि ईरान में रणनीतिक चाबहार बंदरगाह का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भारत ने ईरान में इस प्रोजेक्ट के लिए पहले ही एक वैश्विक बंदरगाह कंपनी का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि ईरान में फारस की खाड़ी के तट पर मौजूद इस बंदरगाह के लिए भारत 50 करोड़ डॉलर निवेश करेगा।
यह भी पढ़ें : भारत के लिए विशाल संभावनाओं का देश है ईरान, व्यापार और निवेश में बड़े मौके
उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के रुपए वाले मसाला बांड के लिए आयोजित एक रोडशो के शुभारंभ के मौके पर कहा, हम वहां (चाबहार में) एक वैश्विक बंदरगाह कंपनी पहले ही बना चुके हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि चाबहार पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गडकरी मई, 2015 में तेहरान गये थे और दोनों देशों ने चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए करार किया था।
यह भी पढ़ें : मूडीज ने कहा मोदी से, भारत की विश्वसनीयता पर है खतरा तेज करें रिफॉर्म की चाल
अगस्त में गडकरी ने कहा था कि ईरान ने समेकित चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए भारत को बहुत ही अच्छी पेशकश की है। यह बंदरगाह एक विशेष आर्थिक क्षेत्र है। चाबहार बंदरगाह फारस की खाड़ी के बाहर स्थित है। भारत के पश्चिमी दुनिया के देशों के साथ होने वाले कारोबार के लिए यह बंदरगाह बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि बिना पाकिस्तान का चक्कर काटे भारत के पश्चिमी तट से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।