नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, जनरल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू के बाद अब निसान ग्रुप ने कार की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कार कंपनी निसान ग्रुप ने जनवरी से निसान और डटसन सीरिज के वाहनों की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरण मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।
38000 रुपए तक महंगी हो जाएगी निसान की गाड़ियां
भारत में निसान ब्रांड के वाहन माइक्रा हैचबैक से लेकर एसयूवी टेरानो तक की सीजिरज में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.47 लाख रपए से 12.91 लाख रुपए के बीच है। यानी निसान की गाडिय़ां 38 हजार रुपए तक महंगी हो जाएगी। डटसन सीरिज के वाहनों में एंट्री-लेवल छोटी कार डटसन गो और मयूवी वाहन डटसन गो प्लस शामिल हैं जिनकी कीमत दिल्ली के शो रूम में 3.23 लाख रुपए से 4.76 लाख रुपए के बीच है।
इन कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी
जनवरी से जिन कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं उसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति और हुंडई भी शामिल है। मारुति ने गुरुवार को ही अपनी सभी कारों की कीमत 1 जनवरी से 20 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं हुंडई ने अपनी सभी कारों की कीमत में 30 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके अलावा टोयोटा ने भी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हालांकि, अभी अपने अलग अलग वाहनों के मॉडल की वृद्धि के बारे में ब्यौरा तैयार नहीं किया है। इससे पहले जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू ने भी क्रमश: दो और तीन फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। यह मूल्य वृद्धि एक जनवरी से प्रभावी होगी और सभी मॉडलों पर होगी।