Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस लाइफ में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदेगी निप्पन, 2500 करोड़ निवेश की योजना

रिलायंस लाइफ में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदेगी निप्पन, 2500 करोड़ निवेश की योजना

जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। इसके लिए निप्पन 2,500 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 26, 2015 16:35 IST
रिलायंस लाइफ में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदेगी निप्पन, 2500 करोड़ निवेश की योजना
रिलायंस लाइफ में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदेगी निप्पन, 2500 करोड़ निवेश की योजना

नई दिल्ली। जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। इसके लिए निप्पन 2,500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस सौदे के बाद निप्पन की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी। किसी विदेशी कंपनी को प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनी में इससे अधिक हिस्सेदारी लेने की अनुमति नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक निप्पन इस अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 2,500 करोड़ रुपए का भुगतान करने की सहमति दी है। इससे रिलायंस इंश्योरेंस का मूल्यांकन 11,000 करोड़ रुपए बैठता है। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो गई है और सौदे का अंतिम दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। इस सौदे की घोषणा अगले दो-तीन सप्ताह में होने की उम्मीद है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के प्रवक्ता ने किसी टिप्पणी से इनकार किया।

मार्च, 2011 में निप्पन लाइफ ने रिलायंस कैपिटल के तहत जीवन बीमा उपक्रम में 26 फीसदी हिस्सेदारी 3,062 करोड़ रुपए में खरीदी थी। इस प्रस्तावित सौदे से रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में रिलायंस कैपिटल की हिस्सेदारी 74 फीसदी से घटकर 51 फीसदी रह जाएगी।

इसके साथ ही निप्पन लाइफ देश में सबसे बड़ी जापानी निवेशक हो जाएगी। अनिल अंबानी की अगुवाई वाले ग्रुप में उसका कुल निवेश 8,865 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा। अभी तक निप्पन ने रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों में 6,365 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले इसी महीने निप्पन लाइफ ने रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में 14 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,196 करोड़ रुपए में करने की सहमति दी थी। इससे रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement