नई दिल्ली। जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में 23 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। इसके लिए निप्पन 2,500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस सौदे के बाद निप्पन की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी। किसी विदेशी कंपनी को प्राइवेट सेक्टर की बीमा कंपनी में इससे अधिक हिस्सेदारी लेने की अनुमति नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक निप्पन इस अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 2,500 करोड़ रुपए का भुगतान करने की सहमति दी है। इससे रिलायंस इंश्योरेंस का मूल्यांकन 11,000 करोड़ रुपए बैठता है। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में जांच पड़ताल की प्रक्रिया पूरी हो गई है और सौदे का अंतिम दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। इस सौदे की घोषणा अगले दो-तीन सप्ताह में होने की उम्मीद है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के प्रवक्ता ने किसी टिप्पणी से इनकार किया।
मार्च, 2011 में निप्पन लाइफ ने रिलायंस कैपिटल के तहत जीवन बीमा उपक्रम में 26 फीसदी हिस्सेदारी 3,062 करोड़ रुपए में खरीदी थी। इस प्रस्तावित सौदे से रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में रिलायंस कैपिटल की हिस्सेदारी 74 फीसदी से घटकर 51 फीसदी रह जाएगी।
इसके साथ ही निप्पन लाइफ देश में सबसे बड़ी जापानी निवेशक हो जाएगी। अनिल अंबानी की अगुवाई वाले ग्रुप में उसका कुल निवेश 8,865 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा। अभी तक निप्पन ने रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों में 6,365 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले इसी महीने निप्पन लाइफ ने रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में 14 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,196 करोड़ रुपए में करने की सहमति दी थी। इससे रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 49 फीसदी हो जाएगी।