नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में पिछले सप्ताह 1,58,882.34 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गयी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पूंजीकरण में तेज उछाल और शेयर बाजार में मजबूती से कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। मार्केट कैप के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई का स्थान है।
शीर्ष दस कंपनियों में आईटीसी एकमात्र कंपनी है, जिसके बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह गिरावट रही। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 76,195.2 करोड़ बढ़कर 6,94,944.56 करोड़ रुपए रहा। टीसीएस का मार्केट 26,015.17 करोड़ रुपए बढ़कर 7,58,536.46 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 17,356.72 करोड़ चढ़कर 5,67,888.71 करोड़ रहा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 13,464.03 करोड़ बढ़कर 3,76,895.22 करोड़ और एचडीएफसी का एमकैप 9,913.49 करोड़ की बढ़त के साथ 3,32,455.64 करोड़ रुपए रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 6,518.97 करोड़ रुपए और इंफोसिस का एमकैप 5,372.96 करोड़ रुपए बढ़कर क्रमश: 2,67,782.94 करोड़ रुपए और 2,85,924.08 करोड़ रुपए रहा।
मारुति का बाजार पूंजीकरण 3,911.94 करोड़ रुपए बढ़कर 2,84,991.39 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 133.86 करोड़ रुपए बढ़कर 2,29,897.37 करोड़ रुपए रहा। वहीं, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,234.52 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,30,088.43 करोड़ रुपए रहा।