नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 47,932.59 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में आईटी क्षेत्र की कंपनी TCS रही। शीर्ष दस में HDFC को छोड़कर अन्य को बीते सप्ताह नुकसान हुआ। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक तथा इन्फोसिस शामिल हैं। शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,408.78 करोड़ रुपए घटकर 4,87,119.34 करोड़ रुपए पर आ गया।
ओएनजीसी का मूल्यांकन 8,213.27 करोड़ रुपए घटकर 1,78,210.86 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं इन्फोसिस की बाजार हैसियत 6,753.01 करोड़ रुपए घटकर 2,71,372.53 करोड़ रुपए, आईटीसी की 6,115.87 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,55,257.41 करोड़ रुपए तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4,253.91 करोड़ रुपए घटकर 3,14,129.15 करोड़ रुपए रह गई।
इसी तरह कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 3,252.93 करोड़ रुपए के नुकसान से 1,78,089.89 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,237.42 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,83,438.61 करोड़ रुपए रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर को सप्ताह के दौरान 2,964.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 1,84,573 करोड़ रुपए तथा सनफार्मा का 1,732.8 करोड़ रुपए घटकर 1,93,520.23 करोड़ रुपए पर आ गया।
यह भी पढ़ें- 4 साल में 100 अरब डॉलर की कंपनी हो जाएगी रिलायंस इंडस्ट्री, मॉर्गन स्टेनले ने दी निवेश की सलाह
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 12,449.14 करोड़ रुपए बढ़कर 1,84,462.13 करोड़ रुपए रह गई। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, सनफार्मा, हिंद यूनिलीवर, एचडीएफसी, ओएनजीसी तथा कोल इंडिया का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट आई और सेंसेक्स 1.48 फीसदी टूटकर 25,228.50 अंक पर आ गया।
यह भी पढ़ें- सेंसेक्स की टॉप दस में से तीन कंपनियों का मार्केट कैप 34,256 करोड़ रुपए बढ़ा