Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एनआईआईटी देगी 1 लाख लोगों को प्रशिक्षण, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र को मिलेगा फायदा

एनआईआईटी देगी 1 लाख लोगों को प्रशिक्षण, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र को मिलेगा फायदा

कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी ने आज अपनी ' प्रतिभा के रास्ते सेवा (टीपीएएएस)' पहल की घोषणा की।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: June 26, 2018 12:41 IST
youth- India TV Paisa

youth

नयी दिल्ली। कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी ने आज अपनी ' प्रतिभा के रास्ते सेवा (टीपीएएएस)' पहल की घोषणा की। इसके तहत वह सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तथा बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) क्षेत्र में अगले तीन वर्ष में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी। 

एनआईआईटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपनेश लल्ला ने कहा कि आज के बदलते और अनिश्चितता भरे कारोबारी माहौल में वैश्विक कंपनियों के लिए विशिष्ट कौशल से लैस प्रतिभाएं उपलब्ध कराने के लिये यह पहल शुरू की गयी है। 

उन्होंने कहा , " एनआईआईटी इस पहल के माध्यम से आईटी और बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में करियर के अवसर तलाशने के लिए अगले तीन वर्षों में करीब एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी। " उन्होंने स्पष्ट किया है कि आईटी क्षेत्र में ऐसे कर्मचारियों की मांग बढ़ रही है , जो डिजीटल प्रौद्योगिकियों में विशेष कौशल रखते हो। साथ ही बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी बदलाव हो रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement